Surguja Crime News: सरगुजा जिले में तीन महीने पहले राजमिस्त्री हत्याकांड का खुलासा हाल ही में हुआ है। इसके मुख्य आरोपी ठेकेदार और उसके कुछ सहयोगी फरार हैं। चार आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। मुख्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
इधर विधायक रामकुमार टोप्पो ने राजमिस्त्री हत्याकांड (Surguja Crime News) मामले में बड़ा एक्शन लिया है। विधायक ने मुख्य आरोपी अभिषेक पांडेय के पीएचई के 62 करोड़ के 28 टेंडर निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। इस मामले को लेकर विधायक ने मीडिया से जानकारी साझा की है। इसके अलावा अभी परिजनों ने मृतक राजमिस्त्री का शव लेने से इनकार कर दिया है।
करोड़ों का रोका जाएगा भुगतान
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने कहा कि राजमिस्त्री की हत्या (Surguja Crime News) के मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय के पीएचई विभाग के 62 करोड़ के 28 टेंडर को निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। ठेकेदार अभिषेक के तत्काल भुगतान होने वाली 5 करोड़ की राशि भी निरस्त की जाएगी। इसके अलावा ठेकेदार अभिषेक पांडेय के पीडब्ल्यूडी के 1 करोड़ 10 लाख के काम के टेंडर को निरस्त कर गारंटर को सीज किया जाएगा। इसको लेकर भी निर्देश दिए गए हैं।
पांच माह के लेनदेन की होगी जांच
विधायक ने जानकारी दी कि ठेकेदार अभिषेक पांडेय के पीएमजीएसवाई के 9 लाख रुपए के काम का भुगतान (Surguja Crime News) भी रुकेगा। ठेकेदार अभिषेक और उसके साथियों के बैंक खाते को सीज करने के निर्देश और उसके 5 महीनों के लेनदेन का हिसाब लिया जा रहा है। सभी आरोपियों की संपत्तियों की जांच की जाएगी। इनकी अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलेगा।
मुख्य आरोपी की होगी जल्द गिरफ्तारी
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने मीडिया (Surguja Crime News) को जानकारी दी कि फरार मुख्य आरोपी ठेकेदार अभिषेक पांडेय और उसके साथी गौरी तिवारी की जल्द गिरफ्तारी होगी। इधर मृतक के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया।
जानें तीन महीने पहले क्या हुआ, कैसे हुआ खुलासा
छत्तीसगढ़ सरगुजा जिले में फिल्म दृश्यम जैसी हत्या कर शव को दफनाने का मामला सामने आया है। इसमें पिछले तीन माह से गायब राजमिस्त्री का शव मैनपाट (Surguja CG Crime) में बनाई गई पानी की टंकी के नीचे दबा हुआ मिला।
आज पुलिस ने पानी की टंकी की नींव की खुदाई की। इससे पहले पोकलेन से पानी की टंकी (Surguja Crime News) को ढहाया गया, फिर खुदाई की, जहां से राजमिस्त्री का कंकाल निकाला गया। अब पुलिस के द्वारा उसका डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र की है।
ठेकेदार ले गया वापस नहीं लौटा मिस्त्री
जानकारी के अनुसार उलकिया हाई स्कूल भवन (Surguja CG Crime) का निर्माण तीन महीने पहले किया जा रहा था। यह निर्माण ठेकेदार अभिषेक पांडेय के द्वारा कराया जा रहा था। निर्माण स्थल से तीन महीने पहले ही छड़, सीमेंट और अन्य सामग्री गायब हो गई थी।
इस घटना (Surguja Crime News) के बाद 7 जून 2024 को ठेकेदार ने उसके साथियों की मदद से दीपेश उर्फ संदीप को उठाया और गाड़ी में बैठा लिया। इसके बाद वह वापस नहीं लौटा। इसके बाद 8 जून को ठेकेदार अभिषेक पांडेय ने सीतापुर थाने में दीपेश और विकास नाम के युवकों के खिलाफ कंस्ट्रक्शन साइट से चोरी करने और बेचने की शिकायत की थी।
पत्नी ने गुमशुदगी कराई थी दर्ज
पति के घर नहीं लौटने पर दीपेश की पत्नी सलीमा लाकड़ा (Surguja CG Crime) ने पहले तो पति की रिश्तेदारों में तलाश की। जब कहीं कोई पता नहीं चला तो 16 जून को सीतापुर थाने में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज कराई।
पुलिस ने संदीप के लापता मोबाइल की लोकेशन (Surguja Crime News) देखी। उसका मोबाइल कभी गुजरात में कुछ समय के लिए ऑन हुआ। इसके बाद कुछ समय के लिए गोवा और कुछ समय के लिए मुंबई मतें भी ऑन हुआ। इस पर पुलिस को ठेकेदार पर शक हुआ।
ये खबर भी पढ़ें: एक बार फिर हंसाने आ रहे हैं Akshay Kumar, नई फिल्म का किया ऐलान, रिलीज डेट के साथ एक्ट्रेस का नाम भी सामने आया!
सर्व आदिवासी समाज ने घेरा था थाना
इधर अगस्त में सर्व आदिवासी समाज ने संदीप लाकड़ा की हत्या (Surguja Crime News) की आशंका पर थाने का घेराव किया। इसके बाद पुलिस ने ठेकेदार अभिषेक पांडये, प्रत्युश पांडेय समेत अन्य लोगों के खिलाफ अपहरण, मारपीट और आदिवासी एक्ट में मामला दर्ज किया।
पुलिस ने ठेकेदार से की पूछताछ तो खुलासा
इधर इस मामले के बढ़ने के बाद सरगुजा एसपी (Surguja Crime News) योगेश पटेल ने नए सिरे मामले की जांच करने के निर्देश जारी किए। मोबाइल लोकेशन स्पष्ट नहीं थी। इस पर पुलिस ने ठेकेदार प्रत्युश पांडेय और उसके तीन साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
टीम ने ठेकेदार के साथियों से सख्ती से पूछताछ की, उन्होंने संदीप लाकड़ा की हत्या करना स्वीकार कर ली। इसके बाद शव को मैनपाट के लुरैना में बन रही पानी की टंकी के नीचे नीवं में दफनाने की बात कही। जहां से पुलिस ने पानी की टंकी ढहाकर कंकाल बाहर निकाले हैं। यह पूरा मामला दृश्यम फिल्म की कहानी जैसा है। आरोपियों ने इस फिल्म को पहले देखा था, उसी के आधार पर शव गायब करने की फिराक में गाढ़ दिया था।
ये खबर भी पढ़ें: Sarkari Naukri Bharti 2024: भारतीय मानक ब्यूरो में 345 पदों पर निकली भर्ती, राजस्थान रिफाइनरी में भी निकली भर्ती, जानें डिटेल