Advertisment

IND VS SL 1 ST T20: पहले टी-20 में भारत ने चटाई धूल, 2 रन से नाम किया मुकाबला

IND VS SL 1 ST T20: पहले टी-20 में भारत ने चटाई धूल, 2 रन से नाम किया मुकाबला IND VS SL 1 ST T20: In the first T20, India won the match by 2 runs

author-image
Bansal News
IND VS SL 1 ST T20: पहले टी-20 में भारत ने चटाई धूल,  2 रन से नाम किया मुकाबला

IND VS SL 1 ST T20: भारत और श्रीलंका (India Vs Sri Lanka) के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला आज मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। जहां हार्दिक एंड कंपनी ने 2 रन से  बेहद रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया है। इसी के साथ सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

Advertisment

हुड्डा ने पहुंचाया सम्मानजनक स्कोर तक

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत कुछ खास नहीं रही। पारी के तीसरे ओवर में ही शुभमन गिल 7 रन पर पवेलियन लौट गए। सूर्यकुमार यादव भी महज 7 रन ही बना सके। वहीं काफी समय बाद प्लेइंग -11 में चुने गए संजू सैमसन एक बार फिर पारी खेलने में नाकाम हुए। संजू ने 5 रन बनाए। हालांकि ओपनर ईशान किशन ने एक छोर संभाले रखा। लेकिन वह अर्धशतक बनाने से चूक गए। किशन ने 29 गेंदो में 2 छक्कें और चौके से मदद से 37 रन बनाए। 10 ओवर तक टीम इंडिया के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे।

publive-image

लेकिन आखिरी में बल्लेबाजी करने उतरे हार्दिक पंड्या और दीपक हुड्डा ने पारी को संभालने की कोशिश की। इसी बीच पंड्या 29 रन चलते बने। लेकिन हुड्डा और अक्षर पटेल ने 66 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया का स्कोर 162 रन तक पहुंचा दिया। हुड्डा ने 23 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की बदौलत 41 रन ठोक डाले। अक्षर पटेल ने 31 रन की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 1 छक्कें मारें।

नहीं जीता पाए शनाका

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 10  विकेट खोकर 160 रन ही बना सकी। कुशल मेंडिस ने 28 रनों की पारी खेली। वानिंदु हसरंगा ने तेज पारी खेलने की कोशिश की लेकिन 21 रन पर उन्हें शिवम मावी ने चलता कर दिया। दानुशा शनाका ने सर्वाधिक 27 गेंदों में 45  रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 3 छक्कें मारें। लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। भारत के लिए डेब्यू करने वाले  शिवम मावी ने सर्वाधिक 4 ओर में 22 रन देकर विकेट झटके। उमरान मलिक और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Advertisment

publive-image

संजू सैमसन नहीं दिखा सके कमाल

बता दें कि पिछले काफी समय से प्लेइंग 11 में मौका नहीं मिलने से संजू सैमसन के फैंस बीसीसीआई से काफी नाराज थे। लोगों ने बीसीसीआई पर संजू का करियर खत्म करने का आरोप भी लगाया था। हालांकि एक बार फिर मिले मौके को संजू सैमसन भूना नहीं सके। उन्हें पारी के दौरान एक जीवनदान भी मिला लेकिन वो इसका फायदा नहीं उठा सके। संजू सैमनस महज 5 रन ही बना सके और डिसील्वा का आसान शिकार बना गए।

भारत indian cricket team India vs Sri Lanka लाइव क्रिकेट स्कोर ind vs sl भारत बनाम श्रीलंका Hardik Pandya IND Vs SL schedule india vs sri lanka live score हार्दिक पंड्या श्रीलंका india playing xi लाइव स्कोर Dasun Shanaka IND vs SL 1st T20 Live ind vs sl 1st t20 today ind vs sl news IND VS SL t20 IND VS SL t20 live IND VS SL t20 match score IND VS SL t20 playing 11 IND VS SL t20 score ind vs sri lanka t20 2023 ind vs sri lanka t20 schedule ind vs sri lanka t20 squad india likely xi india probable xi India Vs Sri Lanka 1st T20 Live Score india vs sri lanka live streaming
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें