LPG Cylinder Price: त्यौहारों का सीजन शुरू होने वाला है। इसकी शुरुआत 26 सितंबर से होने वाली है। तीन दिन बाद नवरात्री शुरू हो रहे है। इसके बाद दशहरा फिर दीवाली आने वाली है। लगातार ही अब त्यौहार का माहौल रहने वाला है। भारत में त्यौहार के सीजन में शॉपिंग करते है और पकवान भी बनाए जाते है। पकवान बनने में घर का बजट तो बिगड़ता ही है। ऐसे में गैस सिलेंडर के दाम अगर आपकी चिंता बड़ा रहे है तो चिंता करने की जरुरत नहीं है। आज हम आपके लिए खास जानकर लेकर आ रहा है।
होगी 300 रुपए की बचत
इस फेस्टिव सीजन में आपको गैस सिलेंडर लेने पर पूरे 300 रुपए की बचत होने वाली है। इस सिलेंडर की एक खास बात ये भी रहेगी की बाकी बची हुई गैस भी देख सकते है। इससे की अचानक गैस खत्म होने की झंझट से भी छुटकारा मिल जाएगा। ये देखने में भी नॉर्मल 14.2 किलो से भी अलग दिखेगा। हालाकिं इस सिलेंडर में 10 किलो गैस ही मिलती है। यह इंडियन ऑयल का कंपोजिट गैस सिलेंडर (Composite Gas Cylinder) है। इंडियन ऑयल की तरह से यह सुविधा दी जा रही है। अभी पुरे देश में यह सुविधा नहीं मिल रही है कुछ शहरों में ही इसकी शुरुआत की गई है।
जानिए प्रमुख शहरों के दाम
10 किलो वाले सिलेंडर के रेट
लखनऊ -777 रुपए
जयपुर-753 रुपए
पटना-817 रुपए
दिल्ली-750 रुपए
मुंबई-750 रुपए
कोलकाता-765 रुपए
चेन्नई-761 रुपए
इंदौर-770 रुपए
अहमदाबाद-755 रुपए
पुणे-752 रुपए
गोरखपुर-794 रुपए
भोपाल-755 रुपए
आगरा-761 रुपए
रांची-798 रुपए
(Source : IOCL)