Upcoming Web Series: ओटीटी पर मई का महीना वेब सीरीज के मामले में बहुत अच्छा रहा है। पंचायत 3 का तीसरा सीजन बहुत पसंद किया गया। इसी बीच दर्शकों को अब जून महीने का इंतजार है, कि इस महीने ओटीटी पर कौन-कौन सी अच्छी वेब सीरीज देखने को मिल सकती हैं।
मई के महीने में मनोरंजन (Upcoming Web Series) में कोई कमी नहीं छोड़ी। इस बार ओटीटी पर वेब सीरीज और फिल्मों ने ही नहीं, बल्कि आईपीएल ने भी दर्शकों का बहुत मनोरंजन किया।
चलिए आपको बताते हैं कि जून के महीने में आप कौन-कौन सी वेब सीरीज देख सकते हैं।
1. कोटा फैक्ट्री सीजन 3: जीतू भईया की वेब सीरीज (Upcoming Web Series) कोटा फैक्ट्री के दो सीजन बहुत पसंद किए गए। अब दर्शकों को इस सीरीज के तीसरे सीजन का इंतजार है।
बता दें कि इस सीरीज का पहला सीजन 2020 में आया था और इसे खूब पसंद किया गया। इस सीरीज में एक टीचर का रोल प्ले करने वाले जितेंद्र कुमार का किरदार जीतू भईया के नाम से मशहूर है। कोटा फैक्ट्री सीजन 3, 20 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो जाएगा।
2. गुल्लक सीजन 4: मिडिल क्लास फैमिली पर बेस्ड गुल्लक के तीन सीजन आ चुके हैं। अब दर्शकों को इसके चौथे सीजन का इंतजार है।
साल 2019 में इस सीरीज का पहला सीजन आया था, इसे दर्शकों का इतना प्यार मिला की इसके लगातार 3 सीजन रिलीज किए गए और अब जल्द ही चौथा सीजन भी आने वाला है। बता दें कि गुल्लक सीजन 4, 7 जून को रिलीज होने वाली है, जो कि सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी।
3. द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 4: एक बेस्ट एनिमेटेड सीरीज में से एक द लीजेंड ऑफ हनुमान का अब चौथा सीजन जल्द ही रिलीज होने को है।
24 मई को इसका ट्रेलर का जारी किया गया था, जिसे देखकर फैंस और दर्शकों की उत्सुकता बढ़ गई है। सीजन 4 की स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 5 जून से शुरू हो रही है।
4. हाउस ऑफ ड्रैगन 2: जियोसिनेमा ने ग्लोबल हिट एचबीओ वेब सीरीज ‘हाउस ऑफ द ड्रैगन सीजन 2’ का ऑफिशल ट्रेलर रिलीज कर दिया था। ये सीरीज 17 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है।
5. स्वीट टूथ सीजन 2: स्वीट टूथ का सीजन 2 जल्द ही रिलीज होने वाला है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
ये सीरीज एक ऐसी दुनिया पर आधारित कहानी है, जिसमें एक वायरस दुनिया में मनुष्यों की आबादी को कम कर रहा है। इसे आप 6 जून से नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Anant-Radhika Wedding: अनंत-राधिका की शादी की डेट से उठा पर्दा, इस दिन होगी वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में शादी