सूरजपुर। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र के अंतगर्त आने वाले राजपुर गांव में रहने वाले एक किसान के घर में इन दिनों लोगों हूजूम उमड़ा रहा है। किसान का घर आस्था का केंद्र बन गया है। गांव में बड़ी संख्या में आस-पास से लोग प्रभु श्री राम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं।
राजापुर गांव का मामला
दरअसल, राजापुर गांव के पास से ही बहने वाली रिहंद नदी में जन्माष्टमी के अवसर पर किसान मणिलाल नदी में नहाने गया था। इस दौरान उसे एक पत्थर पानी में तैरता हुआ दिखा। इस पत्थर को किसान मणिलाल गांव में हो रहे जन्माष्टमी के आयोजन पंडाल में लेकर पहुंच गया।
किसान को मिला तैरता पत्थर
यहां पर भी जब किसान ने इस पत्थर को पानी में रखकर देखा तो पत्थर पानी में तैरता हुआ नजर आया। यह बात धीरे-धीरे आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। इसके बाद मनीराम उस पत्थर को अपने घर में ले गए। तभी से किसान के घर में इस पत्थर की पूजा-अर्चना की जा रही है।
किसान के घर लगी लोगों की भीड़
बताया जा रहा है कि पत्थर पर राम लिखा हुआ प्रतीत हो रहा था। इससे ही लोगों को इस पत्थर को देखने को लेकर जिज्ञासा और बढ़ गई। अब लोग यहां पर आ रहे हैं और साथ ही अब किसान के घर भजन पूजन का सिलसिला जारी है।
ये भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर को कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, यात्री ट्रेनों को रद्द करने का विरोध
Delhi Cracker Ban 2023: दिल्ली में इस साल भी नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे, बेचने पर भी लगा बैन
Chanakya Niti: चाणक्य ने युवाओं को सफलता हासिल करने के लिए 3 चीजों से दूर रहने की सलाह दी है
छत्तीसगढ़ न्यूज, कोरिया न्यूज, सूरजपुर न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, राजपुर गांव सूरजपुर, रिहंद नदी सूरजपुर, तैरता पत्थर, Surajpur News, Chhattisgarh News, Rajpur Village Surajpur, Rihand River Surajpur, Floating Stone