Sidhi में TI की नींद में पड़ा खलल तो वर्दी की गर्मी दिखाने लगे साहब, हाथ जोड़े खड़े रहे बुजुर्ग.!
टीआई साहब अपने बंगले पर आराम फरमा रहे थे, दोपहर की नींद ले रहे थे.. अचानक उनकी गली से एक डीजे गुजरता है, टीआई साहब की नींद टूटती है और गुस्से में तमतमाए थाना प्रभारी बंगले से बाहर आकर सबकी क्लास लगा देते हैं… दरअसल पूरा मामला सीधी के चुरहट का है, यहां 31 जनवरी को गणपत पटेल सिंचाई विभाग से रिटायर हुए.. उनके रिटायरमेंट को लेकर विभाग के साथियों ने विदाई पार्टी रखी…इसमें डीजे भी आया… जब इन लोगों का काफिला टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा के घर के सामने से गुजरा तो थाना प्रभारी परेशान हो गए, रिटार्यड कर्मचारी टीआई के हाथ जोड़ते रहे लेकिन साहब का दिल नहीं पसीजा… उन्होंने डीजे वालों के बाल पकड़कर उन्हें गाड़ी में धकेल दिया… इस वीडियो के सामने आने के बाद टीआई के रवैए पर सवाल उठे तो सीधी एसपी ने इस पूरे मामले के जांच के आदेश दे दिए.. लेकिन सवाल अब भी ये है क्या एक बुजुर्ग के सामने इस तरह की सख्ती दिखाना जरूरी था…?