Advertisment

पीएम मोदी की मन की बात में छत्तीसगढ़ के बुटलू राम: बांस से विभिन्न कलाकृतियों का करते हैं निर्माण, जानें PM ने क्या कहा?

Mann Ki Baat: पीएम मोदी की मन की बात में छत्तीसगढ़ के बुटलू राम, बांस से विभिन्न कलाकृतियों का करते हैं निर्माण, जानें PM ने क्या कहा?

author-image
Harsh Verma
Mann Ki Baat

Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ की 115वीं कड़ी में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ग्राम देवगांव के निवासी बुटलू राम माथरा के उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की। मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत अभियान के प्रति उनकी निष्ठा को सराहा और उन्हें देशवासियों के लिए प्रेरणा बताया।

[caption id="" align="alignnone" width="614"]publive-image इस कला के जरिए बुटलू राम लोगों को रोजगार भी मुहैया कराते हैं[/caption]

बुटलू राम को कई राज्यों में मिल चुका है पुरस्कार

Advertisment

बुटलू राम माथरा, जो कक्षा 5 तक पढ़े हैं, मुख्य रूप से एक किसान हैं और बांस से विभिन्न कलाकृतियों का निर्माण करते हैं। उनकी इस कला के जरिए वे लोगों को रोजगार भी मुहैया कराते हैं। उनके उत्पाद देश-विदेश में लोकप्रिय हैं, और उन्हें छत्तीसगढ़ सहित कई अन्य राज्यों में कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

मुख्यमंत्री साय ने भी की सराहना 

प्रधानमंत्री की प्रशंसा के बाद, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक पोस्ट के जरिए बुटलू राम के कार्यों की सराहना की। इसमें कहा गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ में नारायणपुर के बुटलू राम माथरा की सराहना की।

जिसमें लिखा कि वे चार दशकों से अबूझमाड़िया जनजाति की अनूठी लोक कला को संरक्षित और बढ़ावा देने में लगे हुए हैं। बुटलू राम ने लोक कला की धरोहरों को सहेजते हुए छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है।

https://twitter.com/ChhattisgarhCMO/status/1850481462698504486

प्रधानमंत्री ने बुटलू राम के ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘स्वच्छ भारत’ में योगदान की भी प्रशंसा की। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बुटलू राम माथरा जी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार उनके कार्यों को बढ़ावा देगी।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में पुलिस विभाग में ट्रांसफर: उप निरीक्षकों और सहायक उप निरीक्षकों का हुआ तबादला, देखें सूची

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें