पत्थलगांव। आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं, उन्होंने प्रदेश के पत्थलगांव में आज जनसभा को संबोधित किया है। इस दौरार उन्होंने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार को घोटाले की सरकार हैं।
कांग्रेस का मतलब भ्रष्टाचार: नड्डा
नड्डा आगे बोले कांग्रेस का मतलब है, लूट, भ्रष्टाचार, अत्याचार, धोखा, अनाचार,विनाशकारी नीति, और परिवारवाद रहा है। भाजपा का मतलब विकास, लोगों के हितों में काम करना, एक तरफ विकास के लिए भाजपा लड़ रही है। जनसभा में नड्डा ने गोमती साय के पक्ष में वोट मांगे।
नड्डा ने आगे कहा कि आदिवासियों के लिए तमाम योजनाओ में मोदी सरकार ने बजट बढ़ाया है। आपकी चिंता कर रही है लेकिन कांग्रेस अपने हितों के लिए चिंता करती है।
पत्थलगांव से बीजेपी उम्मीदवार हैं गोमती साय
बता दें कि भाजपा ने पत्थलगांव से सांसद गोमती साय को अपना प्रत्याशी बनाया है। पत्थलगांव सीट से रामपुकार सिंह आठवीं बार विधायक बने हैं। पत्थलगांव सीट पर भाजपा ने गोमती साय को चुनाव मैदान में उतारकर इस सीट को हाईप्रोफाइल बना दिया है। गोमती साय सीधे पंचायत से लोकसभा तक पहुंची हैं। वे इसके पहले जिला पंचायत अध्यक्ष थीं।
भूपेश सरकार ने किए घोटाले
नड्डा बोले भूपेश की कांग्रेस सरकार में लूट धोखा और 2661 करोड़ का शराब घोटाला, 5 हजार रूपय चावल घोटाला, कोयला घोटाला, 1300 करोड़ का गौठान घोटाला, शिक्षक ट्रांसफर घोटाला, गोबर का भी घोटाला हुआ। भूपेश बघेल की भ्रष्ट ओएसडी जेल में है। महादेव एप मामला में सत्ता में आने लिए 508 करोड़ सट्टे का घोटाला किया।
बघेल ने नहीं निभाए वादे
भूपेश बघेल ने 50 हजार आदिवासियों को शिक्षक बनाने का वादा किया लेकिन किसी को नौकरी नहीं दी। बहनों को 5 सौ रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया था लेकिन किसी महिला को पैसे नहीं दिए।
प्रधानमंत्री गरीबों के लिए भेज रहे अनाज
नड्डा बोले मोदी के नेतृत्व में देश लगातार विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है। आदिवासी क्षेत्र की यह महिला गोमती साय आपके हक के लिए सांसद में लड़ती रही हैं। प्रधानमंत्री गरीबों के लिए अनाज भेज रहे हैं, लेकिन भूपेश बघेल उसे आप तक पहुंचने में बाधा बन रहे हैं।
18 लाख पक्के मकान हम देंगे: नड्डा
नड्डा ने मंच से ही घोषणा करते हुए कहा हम आपको 18 लाख पक्के मकान हम देंगे, विवाहित महिला को साल में 12 हजार हम देंगे। चरणबद्ध तरीके से एक लाख सरकारी नौकरी हमारी सरकार देगी। भाजपा जो कहती है वो करती है।
8 बार के विधायक ने क्या किया: नड्डा
जशपुर में स्वास्थ्य सुविधा के लिए 236 करोड़, एकलव्य स्कूल, भारतमाला रोड हमारी देन है। उन्होंने कहा कि यहां के 8 बार के विधायक ने क्या किया, गोमती कौन सी बाहरी है ये क्षेत्र की सांसद है। उन्होंने कहा की मोदी जी ने लाखों रुपए पीएम आवास योजना के नाम पर प्रदेश में भेजा है, लेकिन सीएम भूपेश ने आपके हक का पैसा वापस भेज दिया।
विकास की गारंटी यानी बीजेपी: नड्डा
जेपी नड्डा ने आज बीजेपी के पत्थलगांव से प्रत्याशी सांसद गोमती साय और कुनकुरी प्रत्याशी विष्णु देव साय, जशपुर मे रायमुनी भगत के पक्ष में मंच से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि इन्हें जिताने पर विकास की गारंटी है, जबकि विपक्ष को जिताने पर घोटाले की गारंटी।
ये भी पढ़ें:
Morning Beauty Tips: सुबह उठकर मुरझाया हुआ चेहरा ऐसें करें ठीक, अपनाएं ये 5 तरीके
MP Election 2023: टोटके लगाएंगे नैया पार, समर्थकों ने BJP प्रत्याशी को पहनाई नींबू-मिर्च की माला
Delhi Pollution Alert: दिल्ली में दिवाली बाद लागू होगा ऑड-ईवन सिस्टम, 10 नवंबर तक स्कूल बंद
Gharelu Nuskhen: प्रदूषण से हो रही है सांस लेने की दिक्कत तो इन आसान घरेलु नुस्खों से मिलेगी राहत
पत्थलगांव न्यूज, छत्तीसगढ़ न्यूज, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, जेपी नड्डा छत्तीसगढ़ दौरा, Pathalgaon News, Chhattisgarh News, Chhattisgarh Election 2023, JP Nadda Chhattisgarh Tour,