/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Fkuw8HYM-image-889x559-7.webp)
(रिपोर्ट- रूपेश जैन)
LalitpurNews: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले से बड़ा ही मार्मिक मामला सामने आया है। यहां नेशनल हाईवे 44 पर एक नवजात बच्ची मृत अवस्था में मिली है। बच्ची के मिलने से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। स्थानीयों ने नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक, मामला ललितपुर जिले के जखोरा क्षेत्र की पुलिस चौकी बाँसी क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 का बताया जा रहा है। कहते हैं माँ दर्जा सबसे ऊपर है मगर इस कलयुग में सब कुछ सम्भव है पर एक मां का इस तरीके से सड़क पर अपनी बच्ची को छोड़कर जाना हतप्रभ करता है। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना कस्वा बाँसी पुलिस चौकी से महज कुछ दूरी पर हुई है, वहीं बाँसी चौकी इंचार्ज कुलदीप राणा ने राहगीरों की सूचना पर नवजात बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह भी पढ़े: SultanPur News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, ट्रक-कंटेनर की टक्कर में तीन लोगों की मौत
हालांकि बाँसी चौकी इंचार्ज ने सी सी टी वी कैमरे की मदद से शक के आधार पर नंदनवारा टोल वैरियर से दो युवक एवं एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। मगर पुलिस द्वारा पूछताछ में यह बच्ची किसकी है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। डॉक्टरों की टीम ने नवजात शशु को मृत घोषित कर दिया, साथ मे उसकी उम्र लगभग 5 से 6 माह की बताई गई है। हालांकि पुलिस मृत नवजात शिशु के असली माँ बाप का पता लगाने में जुट गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें