Advertisment

Crime News : मध्यप्रदेश में छात्र ने प्रिंसिपल पर डाला पेट्रोल, जिंदा जलाया

Crime News : मध्यप्रदेश में छात्र ने प्रिंसिपल पर डाला पेट्रोल, जिंदा जलाया In Indore, the student burnt the principal alive by pouring petrol vkj

author-image
deepak
Crime News : मध्यप्रदेश में छात्र ने प्रिंसिपल पर डाला पेट्रोल, जिंदा जलाया

इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी घटना समाने आई है। यहां बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा पर एक छात्र ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना में प्रिंसिपल बुरी तरह से घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल 80 फिसदी जल गई है। अस्पताल में उनका इलाज जारी है। .

Advertisment

जानकारी के अनुसार सिमरोल के बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल वीमुक्ता शर्मा है। वह कॉलेज से शाम 4 बजे करीब अपने घर के लिए निकली थी। उसी समय वह पूजा के लिए कॉलेज में लगे पेड़ से बेल पत्र तोड़ने के लिए रूकी। उसी दौरान आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव ने उनपर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। इसके बाद मौजूद कॉलेज के स्टॉफ के लोगों ने उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है।

बताया जा रहा है कि घटना मंे आरोपी भी 30 फिसदी जला हैं। उसे भी इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी इससे पहले भी कॉलेज के प्रोफेसर विजय पटले पर चाकू से हमला कर चुका है। फिलहाल प्रिंसिपल की हालत नाजुक बताई जा रही है।

indore Indore crime news Indore News Indore news today indore crime indore news crime indore Principal Vimukta Sharma BM College of Pharmacy Vimukta Sharma Principal BM College of Pharmacy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें