/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Vimukta-Sharma-Principal-BM-College-of-Pharmacy.jpg)
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक बड़ी घटना समाने आई है। यहां बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल विमुक्ता शर्मा पर एक छात्र ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। घटना में प्रिंसिपल बुरी तरह से घायल हो गई है। बताया जा रहा है कि प्रिंसिपल 80 फिसदी जल गई है। अस्पताल में उनका इलाज जारी है। .
जानकारी के अनुसार सिमरोल के बीएम कॉलेज ऑफ फार्मेसी की प्रिंसिपल वीमुक्ता शर्मा है। वह कॉलेज से शाम 4 बजे करीब अपने घर के लिए निकली थी। उसी समय वह पूजा के लिए कॉलेज में लगे पेड़ से बेल पत्र तोड़ने के लिए रूकी। उसी दौरान आरोपी आशुतोष श्रीवास्तव ने उनपर पेट्रोल डाल दिया और आग लगा दी। इसके बाद मौजूद कॉलेज के स्टॉफ के लोगों ने उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि घटना मंे आरोपी भी 30 फिसदी जला हैं। उसे भी इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी इससे पहले भी कॉलेज के प्रोफेसर विजय पटले पर चाकू से हमला कर चुका है। फिलहाल प्रिंसिपल की हालत नाजुक बताई जा रही है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें