इंदौर। प्रदेश में कोरोना वैक्सीन का प्रोग्राम तेजी से चल रहा है। रोजाना प्रदेशभर के सेंटर्स पर कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। अब इंदौर में 5 हजार पाकिस्तानी रिफ्यूजीज को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रशासन ने इसके लिए अनुमति दे दी है। इंदौर की सिंधी कॉलोनी में रहने वाले 5 हजार पाकिस्तानी रिफ्यूजीज को कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति प्रशासन ने दे दी है। रविवार को प्रशासन ने इसकी जानकारी देते हुए बाताया कि इंदौर में रहने वाली हिंदू सिंधी कम्यूनिटी को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए इन लोगों को अपना पासपोर्ट दिखाना होगा।
कोरोना वैक्सीन के सेंटर्स पर पहुंचकर अपना पासपोर्ट दिखाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं। प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि हिंदू सिंध पाकिस्तानी कम्यूनिटी के लीडर्स ने कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए मांग की थी। इस कम्यूनिटी की इस मांग को मान लिया गया है। अब इन पाकिस्तानी रिफ्यूजीज को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा सकेगी।
सिंधी कॉलोनी में रहते हैं पाकिस्तानी रिफ्यूजीज
बता दें कि इंदौर में सिंधी कॉलोनी में करीब 5 हजार पाकिस्तानी रिफ्यूजीज रहते हैं। बता दें कि इससे पहले डच नागरिकों को कोरोना वैक्सीन लगाने की अनुमति दी गई थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि पिछले दिनों काम के सिलसिले में आए डच नागरिकों को भी कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है। इसके लिए मानवता के तौर पर हम सभी के लिए वैक्सीन उपलब्ध करा रहे हैं। बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर में इंदौर सबसे ज्यादा प्रभावित शहरों में से एक रहा है। यहां अब तक 1.52 लाख कोरोना के केस सामने आ चुके हैं।
यहां अब तक 13 लाख से भी ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है। वहीं इंदौर में 2.35 लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगाई जा चुकी हैं। बता दें कि प्रदेश में कोरोना ने जमकर कहर बरसाया है। हजारों लोग काल के गाल में समा गए हैं। आम से लेकर खास तक सभी कोरोनी की दूसरी लहर की चपेट में रहे। अब प्रदेश में कोरोना का कहर थमने लगा है। इसी को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। अब प्रदेश में रोजाना 4 सौ से भी कम मामले सामने आ रहे हैं।