/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/qBt3mpzy-sddefault-5.webp)
Gwalior में चलती बाइक पर लड़की ने पार की हदें, इस तरह छलकाए जाम, देखें वायरल वीडियो
ये नजारा ग्वालियर के सबसे व्यस्त रहने वाले चौराहों में से एक फूलबाग चौराहे का है... इसमें देखा जा सकता है कि, एक बाइक पर तीन लोग सवाल है.. आगे दो लड़के बैठे हैं और पीछे ब्लैक टीशर्ट में एक लड़की नजर आ रही है... अचानक पीछे बैठी लड़की, के हाथ में एक बीयर की बॉटल नजर आती है... लड़की सु बॉटल को हाथों से लहराकर उसे पीती है और फिर उस बॉटल को लड़के को थमा देती है... सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहे इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है... बीच सड़क पर शर्मनाक हरकत करती इस लड़की के इस वीडियो को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं.. सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते दिख रही युवती पर लोगों का गुस्सा भी जमकर फूट रहा है... लोगों का कहना है कि, चंद सेकंड का ये वीडियो अपने आप में एक गंभीर कहानी बयां कर रहा है.... एक यूजर्स ने इस वीडियो पर लिखा- आखिर हमारे युवाओं को क्या हो गया है.. ट्रैफिक पुलिस कहां है? दूसरे ने तंज भरे लहजे में लिखा- आधुनिकरण है,आप रूढ़िवादी है, उसकी मरजी वो चाहे रोड पर पिए या पार्लियामेंट में, वो बेचारी अबला है...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें