Advertisment

Sensex down over 200 points: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक गिरा

वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच और आईटी तथा बैंकिंग शेयरों में गिरावट की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 200 अंक से अधिक की गिरावट आयी। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 208.38 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,546.48 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84.95 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,028.10 पर कारोबार कर रहा था।

author-image
Bansal news
Sensex down by 160 points: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 160 अंक गिरा, निफ्टी 17,900 से नीचे

मुंबई। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख के बीच और आईटी तथा बैंकिंग शेयरों में गिरावट की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई सेंसेक्स में 200 अंक से अधिक की गिरावट आयी। शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 208.38 अंक या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,546.48 पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 84.95 अंक या 0.47 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,028.10 पर कारोबार कर रहा था।

Advertisment

इंफोसिस में हुई 1.7 प्रतिशत की गिरावट

 प्रौद्योगिकी क्षेत्र की कंपनियों के शेयर में गिरावट के वैश्विक रूझान के अनुरूप सेंसेक्स में 1.7 प्रतिशत की गिरावट इंफोसिस में हुई। इसके अलावा विप्रो में 1.41 फीसदी, टेक महिंद्रा में 1.07 फीसदी, टीसीएस में 0.77 फीसदी और एचसीएल टेक में 1.09 फीसदी की गिरावट आई। बैंकों के शेयरों में भी गिरावट आई।

बढ़त के साथ खुले ये शेयर

इंडसइंड बैंक के शेयर 1.33 फीसदी जबकि एचडीएफसी के शेयर 0.8 फीसदी गिरे। दूसरी ओर मारुति सुजुकी और एम ऐंड एम के शेयर में एक फीसदी की बढ़त हुई। बजाज फाइनेंस के शेयर में 3.34 फीसदी और बजाज फिनसर्व में एक फीसदी से अधिक की बढ़त हुई। टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पॉवर ग्रिड और टाइटन के शेयर लाभ में रहे जिससे सेंसक्स में गिरावट सीमित रही। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक मंगलवार को पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने 1,254.95 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

BSE Sensex sensex Share Market Update bse sensex today Sensex Today down cases over coffee gap down opening indian market down 200 point latest news share market down 200 point nifty future down 200 point nifty sensex today opening of sensex points down sensex crash sensex crash today sensex crash today reason sensex down sensex down 300 points Sensex down over 200 points sensex laggards sensex on wednesday morning sensex opens low stock market update today us market down
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें