Delhi Metro:दिल्ली मेट्रो: डीएमआरसी और सीआईएसएफ (DMRC and CISF) अधिकारियों की कमेटी ने एक अहम निर्णय करते हुए दिल्ली मेट्रो में यात्रियों को शराब की दो बोतलें साथ ले जाने की मंजूरी दे दी है। सिर्फ सीलबंद शराब की बोतल ही यात्री साथ ले जा सकेंगे। अभी तक मेट्रो की एयरपोर्ट लाइन पर ही शराब की सीलबंद बोतल साथ ले जाने की अनुमति थी। अब नया आदेश सभी मेट्रो लाइन पर होगा लागू।
मेट्रो कारपोरेशन ने जारी किया बयान
दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन ने एक बयान जारी कर कहा, ‘एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के प्रावधानों के अनुरूप दिल्ली मेट्रो में प्रति व्यक्ति शराब की दो सीलबंद बोतलें ले जाने की अनुमति है। सीआईएसएफ और डीएमआरसी के अधिकारियों की एक समिति ने पहले के आदेश की समीक्षा की है। पहले के आदेश के अनुसार, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर दिल्ली मेट्रो में शराब ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, मेट्रो परिसर के अंदर शराब पीना सख्त वर्जित है। मेट्रो यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करते समय उचित शिष्टाचार बनाए रखें। यदि कोई यात्री शराब के नशे में अभद्र व्यवहार करते हुए पाया जाता है, तो कानून के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।’
DMRC issues official statement – Two sealed bottles of alcohol per person is allowed to be carried on the Delhi Metro at par with the provisions on the Airport Express Line. A committee comprising officials from CISF and DMRC have reviewed the earlier order. As per an earlier… pic.twitter.com/JPI9QBu95w
— ANI (@ANI) June 30, 2023
मेट्रो में अर्मायदित व्यवहार करते पाए गए तो होगी कार्रवाई
बता दें कि पहले की तरह ही दिल्ली मेट्रो परिसर में शराब पीने पर सख्त पाबंदी रहेगी। इसके अलावा DMRC ने मेट्रो यात्रियों से यात्रा के दौरान उचित व्यवहार करने को भी कहा है। अब शराब ले जाने की छूट है तो इसका मतलब ये नहीं हुआ कि आप शराब के नशे में मेट्रो में अर्मायदित व्यवहार करें। अगर ऐसा करते हुए कोई पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:
Housefull 5 Announcement: अगले साल 2024 में लगेगा जबरदस्त कॉमेडी का तड़का, इस दिन आ रही है हाउसफुल 5
Elon Musk Tesla: भारत के इस राज्य ने मस्क को बिजनेस सेटअप के लिए किया आमंत्रित
Latest Tecno Smartphone : Tecno का यह नया स्मार्टफोन लॉन्च, 6,000 mAh की बैटरी के साथ बेहतरीन फीचर्स
<< Delhi, Delhi Metro, Delhi Metro News, Alcohol, Alcohol Permission in Delhi Metro, liquors News>>