Advertisment

100 percent vaccination Delhi: दिल्ली में 100% लोगों को दी गई वैक्सीन की पहली डोज़

दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होने कई बड़े ऐलान किए।

author-image
Bansal news
100 percent vaccination Delhi: दिल्ली में 100% लोगों को दी गई वैक्सीन की पहली डोज़

नई दिल्ली। दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह में सीएम अरविंद केजरीवाल ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होने कई बड़े ऐलान किए।

Advertisment

दिल्ली में 5वीं लहर

सीएम ने कहा कि आज सभी देश और दिल्लीवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। पिछले 2 साल से देश और दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है। देश में अभी तीसरी लहर चल रही है लेकिन दिल्ली में ये 5वीं लहर है और सबसे ज्यादा कोरोना की मार दिल्ली वालों ने झेला है।

ओमिक्रोन के केस

सीएम ने कहा कि दिल्ली के लोग,ऑफिसर,डॉक्टर ने जिस धैर्य के साथ इस महामारी का सामना किया है वो काबिले तारीफ है। ओमिक्रोन बहुत तेजी से फैलती है लेकिन हल्के लक्षण हैं। 13 जनवरी को करीब 29,000 केस आए थे और दूसरी लहर में भी लगभग इतने केस थे। 29,000 केस के समय हमारे 2,500 से 3,000 बेड भरे थे।

100% लोगों को पहली डोज़

सीएम ने कहा कि दिल्ली में 100% लोगों को पहली डोज़ दी जा चुकी है और 82% लोगों को दूसरी डोज़ दी गई है। मुझे लगता है ये पूरे देश और दुनिया में एक रिकॉर्ड है। बूस्टर डोज भी बहुत तेजी से लग रही है। हम जल्द ही कोरोना प्रतिबंधों को हटाएंगे

Advertisment

नेताओं और मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें नहीं लगाएंगे

आज मैं ऐलान करता हूं कि दिल्ली सरकार के सभी ऑफिस में बाबा साहब अम्बेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर लगाई जाएगी। हम नेताओं और मुख्यमंत्रियों की तस्वीरें नहीं लगाएंगे।

delhi (Delhi Government Arvind Kejriwal vaccination in delhi arvind kejriwal delhi cm 100 percent vaccination Delhi delhi vaccination 18+ delhi vaccination centres for 18+ delhi vaccination days delhi vaccination drive delhi vaccination for all delhi vaccination free delhi vaccination news delhi vaccination plan delhi vaccination process delhi vaccination total delhi vaccination update delhi vaccine
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें