/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/car-2-3.jpg)
नई दिल्ली। (भाषा) मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने गुरुवार को कहा कि जून 2021 में उसकी बिक्री तीन गुना से अधिक वृदधि के साथ 1,47,368 इकाई रही, जो मई में 46,555 इकाई थी। एमएसआई ने कहा कि कोविड महामारी से संबंधित प्रतिबंधों में ढील के कारण उसे डीलरशिप तक अधिक इकाइयां भेजने में मदद मिली। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने कहा कि पिछले महीने घरेलू मोर्चे पर उसने डीलरों को 1,30,348 गाड़ियां भेजीं, जबकि मई में यह आंकड़ा 35,293 इकाई था। कंपनी ने बताया कि ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री जून में बढ़कर 17,439 इकाई हो गई, जो इस साल मई में 4,760 इकाई थी। इसी तरह कॉम्पैक्ट खंड सहित अन्य सभी खंडों में बिक्री में इजाफा हुआ। समीक्षाधीन अवधि में निर्यात 17,020 इकाई रहा, जो इस साल मई में 11,262 इकाई था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/maruti-1.jpeg)
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने घोषणा की कि उसने जून में कुल 54,474 इकाइयां बेचीं हैं। इस संख्या में ऑटोमेकर के घरेलू और निर्यात दोनों नंबर शामिल हैं। हुंडई ने जून 2021 में भारत में अपनी एक करोड़ कारों उत्पादन भी दर्ज किया। बता दें, ब्रिकी के ​मामलें में हुंडई दूसरे स्थान पर है। कंपनी ने बीते महीने 103.1% की बिक्री में वृद्धि दर्ज की। वहीं जून में बेची जानें वाली कुल यूनिट का आंकड़ा 40,496 है। जो एक साल पहले इसी महीने में 21,320 यूनिट था।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/hundayi.jpg)
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने गुरुवार को कहा कि विभिन्न राज्यों में कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू प्रतिबंध हटाने के साथ जून में उसने डीलरों को 8,801 गाड़ियां भेजीं, जो इस साल मई के मुकाबले 13 गुना वृद्धि को दर्शाता है। कंपनी ने मई में 707 गाड़ियां भेजी थीं, जबकि पिछले साल जून में यह आंकड़ा 3,866 इकाइयों का था। टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवीन सोनी ने एक बयान में कहा कि कर्नाटक में धीरे-धीरे अनलॉक होने के बाद पिछले महीने 50 प्रतिशत कार्यबल के साथ उत्पादन फिर से शुरू किया गया और ग्राहकों के लंबित ऑर्डर को जल्द से जल्द पूरा करने पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें आने वाले महीनों में खुदरा बिक्री के बेहतर होने की उम्मीद है, बशर्ते कि महामारी हमारे सामने नई चुनौती न पेश करे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2021/07/toyota-1-859x508.jpg)
टाटा मोटर्स ने गुरुवार को कहा कि जून 2021 में उसकी घरेलू बिक्री 78 प्रतिशत बढ़कर 43,704 इकाई हो गई, जो इस साल मई में 24,552 इकाई थी। कंपनी ने पिछले साल जून में 19,387 गाड़ियां बेची थीं। टाटा मोटर्स ने कहा कि घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री जून में 24,110 इकाई रही, जबकि मई में यह 15,181 इकाई थी। इसी तरह घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 19,594 इकाई रही, जो मई में 9,371 इकाई थी। एक अलग विज्ञप्ति में हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड ने कहा कि जून में उसकी कुल बिक्री दोगुनी बढ़कर 6,448 इकाई हो गई, जो इस साल मई में 3,199 इकाई थी। वोल्वो समूह और आयशर मोटर्स के संयुक्त उद्यम वीई कमर्शियल व्हीकल ने बताया कि जून में उसकी कुल बिक्री 2,438 इकाई रही। कंपनी ने जून 2020 में 1,358 इकाइयां बेची थीं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें