Advertisment

CG BJP Sadasyata Abhiyan: मुख्‍यमंत्री की चली गई सदस्‍यता? क्‍यों कर रहे दोबारा से बीजेपी ज्‍वाइन, जानें बड़ी वजह

CG BJP Sadasyata Abhiyan: मुख्‍यमंत्री की चली गई सदस्‍यता? क्‍यों कर रहे दोबारा से बीजेपी ज्‍वाइन, जाने बड़ी वजह

author-image
Sanjeet Kumar
CG BJP Sadasyata Abhiyan

CG BJP Sadasyata Abhiyan

CG BJP Sadasyata Abhiyan: छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी के सदस्‍यता अभियान की शुरुआत 3 सितंबर से हो रही है। इसको लेकर संगठन स्‍तर पर तैयारी भी पूरी कर ली गई है। इसी के चलते हाई कमान ने छत्‍तीसगढ़ में बीजेपी को 50 लाख सदस्‍य बनाने का लक्ष्‍य दिया है।

Advertisment

इस लक्ष्‍य की शुरुआत प्रदेश में सीएम विष्‍णुदेव साय करेंगे। वे सबसे पहले बीजेपी (CG BJP Sadasyata Abhiyan) की दोबारा से सदस्‍यता ग्रहण करेंगे। उनके बाद सरकार के सभी मंत्री भी सदस्‍यता ग्रहण करेंगे। इसी के साथ इस अभियान की शुरुआत प्रदेश में हो जाएगी।

बीजेपी में 30 लाख सदस्‍य पहले से

प्रदेश में 3 सितंबर से शुरू हो रहे सदस्‍यता अभियान (CG BJP Sadasyata Abhiyan) में हर वर्ग, जाति, समुदाय के लोगों को जोड़ने का लक्ष्‍य बीजेपी ने तय किया है। कार्यक्रम की शुरुआत रायपुर के साइंस कॉलेज दीनदयाल ऑडिटोरियम से की जाएगी। जहां बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष किरण सिंह देव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सदस्यता ग्रहण कराएंगे। इस बार 50 लाख सदस्‍य जोड़ने का लक्ष्‍य तय किया गया है। जबकि बीजेपी में 30 लाख सदस्‍य थे।

विधायक और सांसदों को लक्ष्‍य

छत्‍तीसगढ़ में सदस्यता अभियान (CG BJP Sadasyata Abhiyan) के लिए सभी नेताओं को टारगेट दिया है। प्रदेश में अभी 30 लाख से ज्‍यादा सदस्‍य बीजेपी के हैं। अब इस लक्ष्‍य को और आगे बढ़ाकर 50 लाख तक ले जाने का लक्ष्‍य तय किया गया है। इसके लिए हर सांसद को 20 हजार मेम्‍बर बनाने का टारगेट दिया है। विधायकों को 10-10 हजार का टारगेट दिया है।

Advertisment

हर बूथ पर 200 सदस्‍य बनाएगी बीजेपी

संगठन स्‍तर से निर्देश है कि हर बूथ पर बीजेपी (CG BJP Sadasyata Abhiyan) के कार्यकर्ता एक्टिव हो गए हैं। बीजेपी हर बूथ पर कम से कम 200 से ज्‍यादा सदस्‍य बनाएगी। बूथ लेवल पर भी बीजेपी ने रणनीति तैयार की है। जहां से बीजेपी बड़े लक्ष्‍य को हासिल करने को लेकर आश्‍वस्‍त है।

ये खबर भी पढ़ें: Bilaspur News: टीका लगाने के बाद दो बच्‍चों की मौत छह मासूम अस्‍पताल में भर्ती, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में मचा हड़कंप

बीजेपी 365 दिन करती काम

सरकार में मंत्री ओपी चौधरी ने बीजेपी के सदस्‍यता अभियान (CG BJP Sadasyata Abhiyan) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी 24 घंटे और 365 दिन ही काम करती है। पार्टी का हर कार्यकर्ता समाज सेवा में लगा हुआ है।

Advertisment

इस सदस्‍यता अभियान की शुरुआत में केंद्र स्‍तर पर प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण करेंगे। इसके बाद प्रदेश में सीएम विष्‍णुदेव साय सदस्‍यता ग्रहण करेंगे। इसके बाद तीन सितंबर से अभियान की शुरुआत हो जाएगी। इसको लेकर बीजेपी गांव-गांव घर-घर तक पहुंचेगी।

ये खबर भी पढ़ें: WhatsApp New Scam: व्हाट्सऐप पर भूलकर भी न करें इन 3 मैसेज का रिप्लाई, बैंक खाता हो सकता है खाली; अपनाएं ये टिप्स

बीजेपी कार्यकर्ताओं की सदस्‍यता रद्द

देशभर में बीजेपी संगठन के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं, सदस्‍यों की सदस्‍यता रद्द कर दी गई है। अब देश में बीजेपी का कोई भी सदस्‍य नहीं है। ऐसे में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, प्रदेश के मुख्‍यमंत्री समेत सभी बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता और अन्‍य सदस्‍य अब दोबारा से सदस्‍यता ग्रहण करेंगे। इसी के चलते छत्‍तीसगढ़ में भी सीएम दोबारा से सदस्‍यता ग्रहण करेंगे और फिर अभियान की शुरुआत होगी।

Advertisment
chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news CG BJP Sadasyata Abhiyan BJP membership campaign bjp campaign bjp politics
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें