Advertisment

CG Congress Protest: छत्‍तीसगढ़ में सीमेंट के बढ़े दाम, कांग्रेस का जिला स्‍तर पर प्रदर्शन, अब रेट कम करेगी कंपनी

CG Congress Protest: छत्‍तीसगढ़ में सीमेंट के बढ़े दाम, सीमेंट के औसतन 50 रुपए दाम बढ़ गए हैं कांग्रेस जिला मुख्‍यालय पर करेगी प्रदर्शन

author-image
Sanjeet Kumar
CG Congress Protest

CG Congress Protest

CG Congress Protest: छत्‍तीसगढ़ में सितंबर महीने में सीमेंट के औसतन 50 रुपए दाम बढ़ गए हैं। सीमेंट के बढ़े दामों के विरोध में अब कांग्रेस सड़कों पर है। प्रदेशभर में सीमेंट के दामों को कम कराने के लिए कांग्रेस जिला मुख्‍यालय पर विरोध प्रदर्शन करेगी।

Advertisment

सीमेंट के दाम कम कराने के लिए जिला मुख्‍यालयों (CG Congress Protest) में प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता अलग-अलग जिलों में प्रभार संभालेंगे। इधर रायपुर में पीसीसी चीफ के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जाएगा।

कांग्रेस का आरोप बीजेपी ने बढ़ाए दाम

Congress protests against increase in cement prices

छत्तीसगढ़ में सीमेंट के दाम बढ़ने पर सियासत गरमाने लगी है। इसके खिलाफ कांग्रेस (CG Congress Protest) प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी। सीमेंट की कीमतों बढ़ने पर विपक्ष ने राज्य सरकार पर हमला बोला है।

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने कहा कि कारोबारियों से मिलीभगत कर बीजेपी सीमेंट की कीमतों में इजाफा कर रही है। जबकि इस समय सीमेंट का इस्तेमाल बारिश के कारण आधा हो गया है। बता दें कि कुछ दिनों पहले सीमेंट के दामों में 50 रुपए का इजाफा हुआ था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Aaj ka Panchang: गुरुवार को इतने बजे से लगेगा राहुकाल, देखें सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

आज जिला मुख्‍यालय पर प्रदर्शन

Congress's demonstration in Chhattisgarh

सीमेंट की कीमत बढ़ने से विपक्ष सरकार (CG Congress Protest) के ऊपर हमला बोल रही है। बढ़ी कीमतों के खिलाफ में कांग्रेस कल जिला स्तरीय धरना प्रदर्शन का आयोजन पूरे प्रदेश भर में करेगी। सीमेंट की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस राज्य शासन को ज़िम्मेदार बता रही है।

कांग्रेस का कहना है कि व्यापारियों से मिली भगत कर भाजपा सीमेंट की कीमतों को बढ़ा रही है।  जबकि इस समय सीमेंट का इस्तेमाल बारिश के कारण आधा हो गया है। बता दे की कुछ दिनों पहले सीमेंट की कीमतों पर 50 रुपए का इजाफा हुआ था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: अपने फोन को फ्री में बनाएं वायरस प्रूफः अपनाएं टेलीकॉम डिपार्टमेंट के ये टूल, फोन में कभी सेंध नहीं लगा पाएंगे साइबर ठग

पड़ोसी राज्‍यों में बढ़ी डिमांड

छत्‍तीसगढ़ के पड़ोसी (CG Congress Protest) राज्‍य झारखंड, वेस्‍ट बंगाल, ओडिशा और एमपी में सीमेंट की डिमांड बढ़ी है। इसका असर सीमेंट की कीमतों पर हुआ है। पड़ोसी राज्‍यों में डिमांड बढ़ने पर सीमेंट कंपनियों ने कीमतों में औसत 50 रुपए इजाफा कर दिया है। बता दें कि प्रदेश में हर माह औसतन 30 से 32 लाख टन सीमेंट का उत्‍पादन होता है। जबकि इसकी खपत औसतन 8 लाख टन है। बाकी सीमेंट कंपनियां दूसरे राज्‍यों में भेजती है।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने लिखा था पत्र

Brijmohan Aggarwal wrote a letter

इधर बीजेपी के रायपुर (CG Congress Protest) से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने सीमेंट की बढ़ी कीमतों को लेकर अपनी ही सरकार पर हमला बोला है। उन्‍होंने सीमेंट के दाम करने के लिए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण व CM विष्णुदेव साय लेटर लिखा है। हाल ही में लिखे गए लेटर में सीमेंट के दाम करने की मांग की है।

Advertisment

चार महीने कोशिशि, जब डिमांड आई तो बढ़ाए रेट

जानकारी मिली है कि सीमेंट कंपनियां लंबे समय से दाम बढ़ाने का प्रयास में थीं। पिछले 5 महीने में चौथी बार सीमेंट के दाम बढ़ाने का प्रयास किया है, लेकिन सरकार का दबाव था। इतना ही नहीं मार्केट से भी डीलर्स के द्वारा सपोर्ट नहीं मिला था।

इससे दाम नहीं बढ़ाए गए थे। अब पड़ोसी (CG Congress Protest) राज्‍यों से सीमेंट की मांग आई इस पर कंपनियों ने रेट बढ़ा दिए। इससे पहले डीलर्स को दाम बढ़ाने का मैसेज मिला था, जिस पर डीलर्स सहमत नहीं हो पाए थे। इससे कंपनियों ने पहले फैसला वापस ले लिया था।

पहले दाम बढ़ाने के फैसले टाले थे

Cement prices increased in Chhattisgarh

सीमेंट कंपनियों ने पहले दाम बढ़ाने के लिए जो फैसले लिए थे, उन्‍हें टाल दिया था। इसमें पहले-

1 अप्रैल 2024 से 30 रुपए प्रति बोरी रेट बढ़ाने का निर्णय लिया था, लेकिन लोकसभा चुनाव के चलते इसको टाल दिया था।

जून में 25 से 30 रुपए बढ़ाने कंपनियों ने तैयारियां की, लेकिन कहीं से सपोर्ट नहीं मिला तो इसके दाम नहीं बढ़े।

अगस्त माह में फिर से कंपनियों ने 20 रुपए दाम बढ़ाने के लिए ऐलान तो कर दिया था, लेकिन फिर इसे वापस ले लिया।

इसके बाद 1 सितम्बर से नए दाम लागू कर दिए हैं। अब 50 रुपए कीमत बढ़ाई गई है। यह दाम पड़ोसी राज्‍यों में बढ़ी डिमांड के चलते बढ़ाए गए हैं।

कम हो सकते हैं सीमेंट के दाम

सीमेंट कंपनी के सूत्र से जानकारी मिली है कि सीमेंट (CG Congress Protest) के दाम बढ़ने से सरकार की तरफ से दबाव आ रहा है। चौतरफा दबाव के कारण जल्‍द ही सीमेंट कंपनियां कोई नया निर्णय ले सकती है। कंपनी इसी सप्‍ताह में दाम कम कर सकती है। हालांकि कितनी कीमत कम होगी, इस पर भी कंपनियां आने वाले दिनों में ही निर्णय ले सकेगी।

ये खबर भी पढ़ें: CG Monsoon Update: छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिवधियों कमी, आज इन इलाकों में बरसेंगे बादल, यलो अलर्ट जारी

Congress chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News CG Politics cg politics news Cement Rate CG Congress Protest increased prices
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें