/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Chhattisgarh-Liquor-Case.jpeg)
हाइलाइट्स
भिलाई में पूर्व सीएम के करीबी के घर छापा
छत्तीसगढ़ में ACB EOW ने की छापेमारी
भिलाई में दो शराब कारोबारी के घर जांच
Chhattisgarh Liquor Case: छत्तीसगढ़ में ACB, EOW ने फिर शराब कारोबारियों के ठिकानों पर छापा मारा है। गुरुवार सुबह रायपुर से 12 अधिकारियों की टीम भिलाई पहुंची।
जहां दो शराब कारोबारियों के घर छापा मारा है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1778329878082834856
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh Liquor Case) में सबसे बड़ा और चर्चित शराब घोटाला मामले में नई परतें खुल रही हैं। इधर एसीबी और ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्रवाई की है।
प्रदेश में एसीबी और ईओडब्ल्यू ने रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में एक साथ छापा मारा है। भिलाई में 12 अधिकारियों की टीम दो शराब (Chhattisgarh Liquor Scam) कारोबारियों के घर पहुंची है। जहां ACB की टीम जांच कर रही है।
पूर्व विशेष सचिव एपी त्रिपाठी बिहार से गिरफ्तार
ACB, EOW ने शराब घोटाला मामले में बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी और ईओडब्ल्यू ने आबकारी विभाग के पूर्व विशेष सचिव AP त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। एपी त्रिपाठी बिहार में थे। जिसकी सूचना मिलने के बाद एक टीम बिहार पहुंची, जहां से त्रिपाठी को गिरफ्तार किया है। AP त्रिपाठी के खिलाफ EOW में FIR दर्ज हुई है। बता दें कि इससे पहले अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को अरेस्ट किया गया है।
शराब कारोबारी के CA के घर भी रेड
बिलासपुर में ACB-EOW की टीम ने शराब कारोबारी अतुल सिन्हा के CA संजय मिश्रा के घर दबिश दी है। ACB और EOW की टीम ने अतुल सिन्हा के CA संजय मिश्रा के बिलासपुर स्थित घर में छापा मारा है।
जेल से छूटे तो फिर छापा
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/Chhattisgarh-Liquor-Case-1-859x483.jpeg)
भिलाई में शराब (Chhattisgarh Liquor Case) कारोबारी नेहरू नगर निवासी विजय भाटिया और खुर्सीपार निवासी पप्पू बंसल के घर एसीबी ने दबिश दी है।
इन दोनों के यहां पहले ईडी की रेड भी हो चुकी है। वहीं दोनों ही शराब कारोबारी जेल भी जा चुके हैं, जहां से दोनों हाल ही में छूटे हैं। आज एसीबी और ईओडब्ल्यू ने फिर कार्रवाई कर छापेमारी की है।
कांग्रेस सरकार में हुआ था घोटाला
बता दें कि पिछली कांग्रेस की सरकार में कथित शराब घोटाला (Chhattisgarh Liquor Case) हुआ था। जिसकी जांच राज्य सरकार की एजेंसी ईओडब्ल्यू- एसीबी कर रही है।
आज ईओडब्ल्यू, एसीबी ने छापा मार कार्यवाही की है। छत्तीसगढ़ में रायपुर, बिलासपुर और भिलाई में करीब 22 स्थानों पर छापा मारा है।
पूर्व सीएम के करीब हैं करोबारी
आज भिलाई में शराब (Chhattisgarh Liquor Case) कारोबारी नेहरू नगर निवासी विजय भाटिया और खुर्सीपार निवासी पप्पू बंसल के घर छापामार कार्रवाई की गई है।
ये दोनों कारोबारी के घर पहले ईडी ने रेड मारी थी, इस मामले में ये जेल भी जा चुके हैं। दोनों शराब करोबारियों को पूर्व सीएम भूपेश बघेल के करीबी बताए जा रहे हैं।
पूछताछ के आधार पर कार्रवाई
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/04/Chhattisgarh-Liquor-Case-2-859x483.jpeg)
जानकारी के अनुसार ईओडब्ल्यू- एसीबी की टीम ने आज तड़के न्यू खूर्सीपार और नेहरु नगर में दाबिश दी है। खुर्सीपार में पप्पू बंसल और नेहरू नगर पूर्व निवासी विजय भाटिया के यहां जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि बसंल की लंबे समय से तलाश चल रही थी। बता दें कि ईओडब्ल्यू- एसीबी फिलहाल शराब घोटाला (Chhattisgarh Liquor Case) केस की जांच कर रही है।
इस मामले में कारोबारी (Chhattisgarh Liquor Scam) अरविंद सिंह और अनवर ढेबर को अरेस्ट कर चुकी है। कोर्ट के निर्देश पर दोनों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
जानकारी मिली है कि भिलाई में जो छापामार कार्रवाई की गई है, वह अरविंद सिंह और अनवर ढेबर से पूछताछ के दौरान मिले क्लू के आधार पर कार्रवाई की गई है।
12 अप्रैल तक हिरासत में ढेबर
शराब घोटाला (Chhattisgarh Liquor Case) के आरोप में अरेस्ट रायपुर के महापौर एजाज ढेबर के भाई अनवर ढेबर और अरविंद सिंह को 12 अप्रैल तक की हिरासत की अनुमति ईओडब्ल्यू- एसीबी को दी गई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें