Advertisment

CG News: बलरामपुर में शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटा, जानें छात्र की किस गलती की टीचर ने दी सजा

CG News: बलरामपुर में शिक्षक की पिटाई से छात्र के कान का पर्दा फटा, शर्ट की आस्तीन मोड़कर स्कूल आया था छात्र

author-image
BP Shrivastava
CG News

CG News: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में शिक्षक की बर्बरता सामने आई है। छात्र अपनी शर्ट की आस्तीन मोड़कर स्कूल पहुंचा था, शिक्षक ने उसकी पिटाई कर दी। शिक्षक का चांटा छात्र के कान पर लगा तो उसका पर्दा फट गया। मामला, जिले के वाड्रफनगर के पंडरी हायर सेकंडरी स्कूल का है।

Advertisment

शर्ट की आस्तीन मोड़कर स्कूल पहुंचा था छात्र

जानकारी के अनुसार शिक्षक पिटाई जो छात्र घायल हुआ है वह स्कूल की 9वीं कक्षा का छात्र है। छात्र के परिजन का कहना है कि बच्चे की सिर्फ इतनी गलती थी कि वह शर्ट की आस्तीन मोड़कर स्कूल पहुंचा (CG News) था।

डॉक्टर ने की कान के पर्दे फटने की पुष्टि

छात्र जैसे ही स्कूल में पहुंचा तो शिक्षक चक्रधारी सिंह ने बच्चे के गाल पर चंटा जड़ दिया। इसके बाद छात्र के कान में तेजी से दर्द शुरू हो गया तो उसने अपने परिजन को सूचित किया। परिजन उसे डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बताया कि छात्र के कान का पर्दा फट गया है।
इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब गुरुजी (आरोपी शिक्षक) की मुश्किल बढ़ती दिखाई दे रही (CG News) हैं।

ये भी पढ़ें: CG Jheeram Ghati Attack: झीरम कांड पर डॉ. रमन सिंह ने कहा- जिस दिन रिपोर्ट विधानसभा में आएगी सार्वजनिक होगी

Advertisment

ये भी पढ़ेंChhattisgarh News: दुर्ग में ट्रेन से कटकर 2 दोस्तों की मौत, रेलवे ट्रैक पर बैठकर खेल रहे थे मोबाइल गेम

CG news balrampur news सीजी न्यूज बलरामपुर न्यूज Teacher beats student Student's eardrum burst Pandri Higher Secondary School शिक्षक ने छात्र की पिटाई की छात्र के कान का पर्दा फटा पंडरी हायर सेकंडरी स्कूल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें