Advertisment

Buxar: झंडारोहण के दौरान दर्दनाक हादसा, करंट लगने से चार बच्चे झुलसे एक की मौत

बिहार के बक्‍सर जिले में बड़ा हादसा हो गया। झंडोत्तोलन के दौरान लोहे की पाइप बिजली के तार पर गिर जाने से वहां खड़े चार बच्‍चे करंट लगने से झुलस गए। आनन-फानन में चारों बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। तीन अन्‍य का इलाज चल रहा है।  इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।

author-image
Bansal news
Buxar: झंडारोहण के दौरान दर्दनाक हादसा, करंट लगने से चार बच्चे झुलसे एक की मौत

पटना। बिहार के बक्‍सर जिले में बड़ा हादसा हो गया। झंडोत्तोलन के दौरान लोहे की पाइप बिजली के तार पर गिर जाने से वहां खड़े चार बच्‍चे करंट लगने से झुलस गए। आनन-फानन में चारों बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। तीन अन्‍य का इलाज चल रहा है।  इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।

Advertisment

झंडोत्‍तोलन के लिए लगाया गया था लोहे का पाइप 

घटना जिले के इटाढी प्रखंड मुख्यालय के नाथपुर प्राथमिक स्कूल की है। विद्यालय में गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के लिए लोहे की पाइप लगाई गई थी। काफी संख्या में बच्चे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। झंडा फहराने के दौरान पाइप अचानक बगल से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के बिजली के तार पर गिर गया। पाइप में करंट दौड़ गई। पाइप के संपर्क में आने से चार बच्‍चे झुलस गए।

बच्चे की मौत

इस घटना में शुभम कुमार, परमेश्वर, कृष्णा तथा इंद्रजीत को करंट लग गई। चारों बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया। वहां इलाज के दौरान पांचवीं के छात्र शुभम कुमार की मौत हो गई। तीन का इलाज चल रहा है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। मौके पर पहुंचे पुलिस व अधिकारी लोगों को समझाने में जुटे हैं।

News state Bihar news Bihar crime Bihar Top big accident on republic day Bihar Big News Four children scorched by current One died in hospital patna-city-crime Traumatic accident in Buxar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें