बिलासपुर में 5 युवक एक बाइक पर कर रहे थे खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल..!
बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में एक ही बाईक पर पांच लोग सवार होकर स्टंट करते दिख रहें है। जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक बिना किसी सुरक्षा के तेज रफ्तार बाइक पर स्टंट करते नजर आए। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि ऐसे स्टंट न केवल स्टंटबाजों की जान जोखिम में डालते हैं। बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य लोगों के लिए भी खतरा पैदा करते हैं। पुलिस ने युवाओं से सोशल मीडिया पर इस तरह के स्टंट न करने की अपील की है, और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें