Advertisment

Karwachauth Special:भिंड में लड़के ने लहंगा पहनकर की बाजार में खरीदारी, दोस्ती के नाम पर निभाई करवा चौथ की परंपरा

author-image
Ujjwal Jain
Karwachauth Special:भिंड में लड़के ने लहंगा पहनकर की बाजार में खरीदारी, दोस्ती के नाम पर निभाई करवा चौथ की परंपरा

भिंड से आया करवा चौथ का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.... जहां इस बार पति-पत्नी नहीं, बल्कि दो दोस्तों ने ‘व्रत वाला वादा’निभाया....सदर बाजार चौक पर बाइक सवार दो यारों ने सबका ध्यान खींच लिया... वीडियो में दो युवक करवा चौथ का त्योहार मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। जहां एक युवक लाल लहंगा, चुनरी और सजी थाली लिए अपने दोस्त के सामने छलनी उठाकर खड़ा हुआ, तो लोग रुक गए... जिसके बाद गिरीश ने करवा से पानी पिलाकर विनोद का व्रत तुड़वाया.... इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने तालियां बजाईं और वीडियो रिकॉर्ड किया.... यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.....

Advertisment

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें