Advertisment

Bengal Politics: बीजेपी को लगा झटका, भाजपा नेता टीएमसी में शामिल, कहा- 'पार्टी में काम करना हो रहा मुश्किल'

Bengal Politics: बीजेपी को लगा झटका, भाजपा नेता टीएमसी में शामिल, कहा- 'पार्टी में काम करना हो रहा मुश्किल', In bengal politics BJP leaders join TMC said It is difficult to work in the party

author-image
Shreya Bhatia
Politics: बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, AAP में शामिल हुईं ये दिग्गज नेता

बंगाल। उत्तर बंगाल में भाजपा को बड़ा झटका देते हुए पार्टी की अलीपुरद्वार जिला इकाई के अध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा अब  तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि वह भाजपा की नीतियों से तालमेल नहीं बैठा पा रहे थे और ऐसे हालात में उनके लिए जनता के लिए काम करना मुश्किल होता जा रहा था। संवाददाताओं से कहा कि मैंने भाजपा को चुनाव जिताने के लिए भरसक प्रयास किया और पार्टी ने पांच सीटें जीतीं। लेकिन अब हममें से कुछ लोग पार्टी में घुटन महसूस कर रहे हैं।

Advertisment

विधानसभा चुनावों में थे बीजेपी के मजबूत सिपाही!

शनिवार को गंगा प्रसाद शर्मा समेत अलीपुरद्वार जिला बीजेपी के सात बड़े नेता तृणमूल में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे थे। जिले के बीजेपी कार्यकर्ता ऐसी खबरोें से बेहद परेशान नजर आ रहे थे। पिछले विधानसभा चुनाव में अलीपुरद्वार जिले की सभी पांच सीटों बीजेपी जिलाध्यक्ष गंगा प्रसाद शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत हासिल की थी।

https://twitter.com/ANI/status/1406899070682107906

bjp india news in hindi Latest India News Updates Assembly election WEST BENGAL TMC Bengal Politics West Bengal Politics Alipurduar Alipurduar district BJP president Ganga Prasad Sharma ganga prasad sharma
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें