Advertisment

MP Election Result 2023: बालाघाट मत पत्र मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बोले- किसी भी तरह की गिनती नहीं हुई

चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को चुनाव आयोग ने संस्पेंड कर दिया है। सोमवार को स्ट्रांग रूम में बैलेट पेपर

author-image
Agnesh Parashar
MP Election Result 2023: बालाघाट मत पत्र मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बोले- किसी भी तरह की गिनती नहीं हुई

बालाघाट। सोमवार को बालाघाट में चुनाव आयोग ने नोडल अधिकारी को संस्पेंड कर दिया था। अब इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रकियात्मक त्रुटि के कारण नोडल अधिकारी को निलंबित किया गया है।

Advertisment

मतपत्र की किसी तरह की गिनती नहीं हुई है। केवल डाक पत्र की विधानसभावार शॉर्टिंग की जा रही थी।  राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजदूगी में मतपत्र की शॉर्टिंग की गई थी।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया प्रकियात्मक त्रुटि

उन्होंने आगे कहा कि 3 बजे के निर्धारित समय से शॉर्टिंग होनी थी। नोडल अधिकारी ने 1:30 बजे से शॉर्टिंग शुरू कर दी थी। शॉर्टिंग की सूचना भी ठीक तरह से नहीं दी थी। प्रकियात्मक त्रुटि के कारण नोडल अधिकारी को हटाया गया है। चुनाव आयोग को मामले की विस्तृत रिपोर्ट भेज दी है।

चुनाव आयोग ने लिया था एक्शन

जिले में डाक मत पत्रों से छेड़छाड़ करने के मामले में चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है। चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को संस्पेंड कर दिया है। सोमवार को स्ट्रांग रूम में बैलेट पेपर से छेड़छाड़ का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें कुछ कर्मचारी मत पत्रों को एकत्रित करते हुए नजर आ रहे हैं।

Advertisment

एसडीएम ने कहा ये प्रक्रिया का हिस्सा

वहीं इस मामले में जिले के एसडीएम गोपाल सोनी का कहना है बंद मत पत्रों 50-50 के बंडल बनाकर अलग रखे जा रहे थे। ये तो चुनावी प्रक्रिया का एक हिस्सा है। एसडीएम ने बताया कि पोस्टल बैलेट के लिए बनाया स्थाई स्ट्रॉन्ग रूम रोजाना तीन बजे खुलता है। इस स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी भी लगे है। कुछ लोगों को गलतफहमी हुई, यहां पर कुछ भी गलत काम नहीं हुआ है।

कांग्रेस ने की थी शिकायत

इस मालमे की जानकारी लगते ही कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया चुनाव आयोग पहुंचे गए। उन्होंने यहां पर कलेक्टर को हटाने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि इस काम में कलेक्टर और विधायक गौरीशंकर बिसेन की मिली भगत है।

स्थानीय कांग्रेस भी मौके पर पहुंचे

मामले की सूचना लगते ही कांग्रेस नेता शफकत खान भी मौके पर पहुंचे उन्होंने ने बताया कि सोमवार दोपहर 3 बजे स्ट्रांग रूम खोला गया। इसमें रखे पोस्टल बैलेट के बंडल बनाए जा रहे थे। यहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना दी। बताया कि कर्मचारी बंडल खोलकर गिनती कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जो भी काम किया जाए, उसकी सूचना दी जाए।

Advertisment

पूर्व सीएम कमलनाथ ने कही ये बात

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस मामले में कहा कि दोषियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुस्तैद रहने की अपील की है। उन्होंने ये ट्वीट किया

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1729156816406519904

बालाघाट न्यूज, मप्र चुनाव परिणाम 2023, नोडल अधिकारी संस्पेंड बालाघाट, चुनाव आयोग, Balaghat News, MP Election Result 2023, Nodal Officer Suspended Balaghat, Election Commission

Election Commission balaghat news बालाघाट न्यूज MP Election Result 2023 मप्र चुनाव परिणाम 2023 Nodal Officer Suspended Balaghat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें