बालाघाट। सोमवार को बालाघाट में चुनाव आयोग ने नोडल अधिकारी को संस्पेंड कर दिया था। अब इस मामले में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रकियात्मक त्रुटि के कारण नोडल अधिकारी को निलंबित किया गया है।
मतपत्र की किसी तरह की गिनती नहीं हुई है। केवल डाक पत्र की विधानसभावार शॉर्टिंग की जा रही थी। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजदूगी में मतपत्र की शॉर्टिंग की गई थी।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया प्रकियात्मक त्रुटि
उन्होंने आगे कहा कि 3 बजे के निर्धारित समय से शॉर्टिंग होनी थी। नोडल अधिकारी ने 1:30 बजे से शॉर्टिंग शुरू कर दी थी। शॉर्टिंग की सूचना भी ठीक तरह से नहीं दी थी। प्रकियात्मक त्रुटि के कारण नोडल अधिकारी को हटाया गया है। चुनाव आयोग को मामले की विस्तृत रिपोर्ट भेज दी है।
चुनाव आयोग ने लिया था एक्शन
जिले में डाक मत पत्रों से छेड़छाड़ करने के मामले में चुनाव आयोग ने एक्शन लिया है। चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए नोडल अधिकारी हिम्मत सिंह को संस्पेंड कर दिया है। सोमवार को स्ट्रांग रूम में बैलेट पेपर से छेड़छाड़ का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें कुछ कर्मचारी मत पत्रों को एकत्रित करते हुए नजर आ रहे हैं।
एसडीएम ने कहा ये प्रक्रिया का हिस्सा
वहीं इस मामले में जिले के एसडीएम गोपाल सोनी का कहना है बंद मत पत्रों 50-50 के बंडल बनाकर अलग रखे जा रहे थे। ये तो चुनावी प्रक्रिया का एक हिस्सा है। एसडीएम ने बताया कि पोस्टल बैलेट के लिए बनाया स्थाई स्ट्रॉन्ग रूम रोजाना तीन बजे खुलता है। इस स्ट्रॉन्ग रूम में सीसीटीवी भी लगे है। कुछ लोगों को गलतफहमी हुई, यहां पर कुछ भी गलत काम नहीं हुआ है।
कांग्रेस ने की थी शिकायत
इस मालमे की जानकारी लगते ही कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया चुनाव आयोग पहुंचे गए। उन्होंने यहां पर कलेक्टर को हटाने की बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि इस काम में कलेक्टर और विधायक गौरीशंकर बिसेन की मिली भगत है।
स्थानीय कांग्रेस भी मौके पर पहुंचे
मामले की सूचना लगते ही कांग्रेस नेता शफकत खान भी मौके पर पहुंचे उन्होंने ने बताया कि सोमवार दोपहर 3 बजे स्ट्रांग रूम खोला गया। इसमें रखे पोस्टल बैलेट के बंडल बनाए जा रहे थे। यहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने इसकी सूचना दी। बताया कि कर्मचारी बंडल खोलकर गिनती कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि जो भी काम किया जाए, उसकी सूचना दी जाए।
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कही ये बात
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इस मामले में कहा कि दोषियों पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुस्तैद रहने की अपील की है। उन्होंने ये ट्वीट किया
प्रदेश के बालाघाट ज़िले में पोस्टल बैलेट को मतगणना से पहले ही खोले जाने और छेड़छाड़ की आशंका का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी शिकायत निर्वाचन आयोग में कांग्रेस पार्टी ने की है। यह अत्यंत गंभीर मामला है। दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिये।
मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आवाहन… https://t.co/GL59BN4rSC— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) November 27, 2023
बालाघाट न्यूज, मप्र चुनाव परिणाम 2023, नोडल अधिकारी संस्पेंड बालाघाट, चुनाव आयोग, Balaghat News, MP Election Result 2023, Nodal Officer Suspended Balaghat, Election Commission