/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/accident-1-10.jpg)
अमरावती। आंध्र प्रदेश के अनंतपुरमू जिले में रविवार को एक सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जान गंवाने वाले सभी लोग रिश्तेदार थे।
पैतृक गांव जा रहे थे लोग
सभी एसयूवी कार में सवार होकर पड़ोसी राज्य कर्नाटक के बेल्लारी से अपने पैतृक गांव उरवाकोंडा लौट रहे थे और इसी दौरान एक तेज रफ्तार लॉरी उनकी कार में जा घुसी।
छह महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल
पुलिस ने बताया कि ये घटना अनंतपुरमू-बेल्लारी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटलापल्ली इलाके में हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों में छह महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है। मृतकों के शव कार के अंदर फंसे हुए थे। कार के अंदर से शवों को निकालने में पुलिस के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय सरकारी अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने इस संबंध में एक केस दर्ज कर लिया है।
प्रधानमंत्री ने व्यक्त किया शोक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश के अनंतपुरमू जिले में एक सड़क हादसे में हुई लोगों की मौत पर सोमवार को दुख जताया और घायलों के लिए मुआवजा दिए जाने की घोषणा की
https://twitter.com/PMOIndia/status/1490536685469265920
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें