Advertisment

इमरती देवी — मैं हारी नहीं, मेरे पास मंत्री पद, गाड़ी, बंगला, हारे तो तुम लोग हो

इमरती देवी — मैं हारी नहीं, मेरे पास मंत्री पद, गाड़ी, बंगला, हारे तो तुम लोग हो Imrati Devi I am not defeated I have ministerial post car, bungalow if you lose then you are the people vkj

author-image
deepak
इमरती देवी — मैं हारी नहीं, मेरे पास मंत्री पद, गाड़ी, बंगला, हारे तो तुम लोग हो

Imarti devi Video : मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार की राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त इमरती देवी अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की चहेती इमरती देवी का एक वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह जनता के सामने अपनी शानो-शौकत की बखान करती नजर आ रही है। वीडियो में इमरती देवी बोलती नजर आ रही है कि चुनाव हारने के बाद भी मेरे पास गाड़ी, बंगला, मंत्री पद सक कुछ है।

Advertisment

में हारी नहीं जीती हूं — इमरती देवी

खबरों के अनुसार लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष और पूर्व मंत्री इमरती देवी का यह वीडियो ग्वालियर के डबरा में आयोजित विकास यात्रा के दौरान का है। जिसमें इमरती देवी कहती हैं कि, ना मुझे हार से मतलब और न मुझे जीत से मतलब। मैं चुनाव हारी नहीं, बल्कि मैं जीती हूं। आप ही बताइए अगर मैं हार गई होती, तो ये गाड़ी हमारे लिए होती? ये पुलिस हमारे लिए होती? ग्वालियर और भोपाल में सरकारी बंगला होता? नहीं होता। मैं तो जीती हूं। हारे तो आप लोग हो। इसलिए हारे हो, क्योंकि हम जीत जाते, तो डबरा का कितना विकास होता। लेकिन आज डबरा का विकास रुका हुआ है, इसलिए मैं खुद को हारा हुआ नहीं मानती। हारी तो डबरा की जनता है।

अफसर मेरे आगे पीछे घूमते है — इमरती देवी

इतना ही नहीं इमरती देवी ने आगे कहा है कि ये तो मुख्यमंत्रीजी और सिंधिया जी का आशीर्वाद है कि मुझे तो आज भी तनख्वाह मिल रही है। मेरे पास कैबिनेट मंत्री का दर्जा भी है। लघु उद्याेग विकास निगम में सरकारी गाड़ी भी है, बंगला भी है, सब सरकारी है मेरे पास। अफसर मेरे आगे-पीछे घूमते हैं। प्रशासन भी मेरे साथ है। आपको क्या मिला? आपको न डीपी मिला, न हैंडपंप मिले। मैं कुछ करने के लिए हमेशा आगे देखती हूं, पीछे नहीं देखती कि होगा क्या। जो करती हूं, अपने मन से कर देती हूं। इमरती न कभी किसी के बंधन में रही और न रहेगी। इमरती सेल्फ स्टार्ट है और सेल्फ स्टार्ट रहेगी।

imarti devi Imarti Devi news Imarti Devi video kamal nath imarti devi bjp leader imarti devi imarti devi bjp imarti devi kamal nath imarti devi mla imarti devi mp imarti devi viral video
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें