Advertisment

Sheikh Rashid Arrested: पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद अलसुबह गिरफ्तार ! अब अगला नंबर पूर्व पीएम का

आज गुरूवार सुबह पाकिस्तान के पूर्व पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद को गिरफ्तार कर लिया गया है। जहां पर कार्रवाई किन कारणों से की गई इसकी जानकारी नहीं है।

author-image
Bansal News
Sheikh Rashid Arrested: पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद अलसुबह गिरफ्तार ! अब अगला नंबर पूर्व पीएम का

पाकिस्तान।Sheikh Rashid Arrested इस वक्त की बड़ी खबर पाकिस्तान से सामने आ रही है जहां पर आज गुरूवार सुबह पाकिस्तान के पूर्व पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद को गिरफ्तार कर लिया गया है। जहां पर कार्रवाई किन कारणों से की गई इसकी जानकारी नहीं है।

Advertisment

जानिए क्या कहती है मीडिया रिपोर्ट 

यहां पर मीडिया रिपोर्ट की माने तो खबर मिल रही है कि, इसे पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर इमरान खान की हत्या की साजिश रचने के उनके आरोप से की वजह हो सकती है। इसके अलावा अन्य कारणों में मामले को लेकर शेख के खिलाफ FIR दर्ज थी।

अगली तलवार इमरान के सर पर

यहां पर बताते चलें कि, शेख रशीद पूर्व पीएम इमरान खान के करीबी हैं और अवामी मुस्लिम लीग (AML) के चीफ है। जहां पर उनके खिलाफ कार्रवाई रावलपिंडी पुलिस ने की है। इसके बाद उन्हें इस्लामाबाद के अबपारा पुलिस स्टेशन में शिफ्ट किया गया है। इस मामले में खबर है कि, शेख रशीद के बाद अब इमरान खान की गिरफ्तारी हो सकती है।

Pakistan पाकिस्तान imran khan World Hindi News World News in Hindi pti pakistan economy awami muslim league pakistan pm shahbaz sharif sheikh rashid शेख रशीद
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें