Advertisment

Pakistan News: रावलपिंडी में जेल के बाहर बवाल: इमरान खान की बहनों को पुलिस ने घसीटा, जबरन हिरासत में लिया!

author-image
Ujjwal Jain

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और जेल में बंद इमरान खान की बहनों के साथ रावलपिंडी पुलिस ने बदसलूकी की—उन्हें सड़क पर घसीटा गया और जबरदस्ती हिरासत में ले लिया गया। ये घटना तब हुई जब अलीमा खान, नोरीन नियाज़ी और डॉ. उज्मा खान अपने भाई से साप्ताहिक मुलाकात के लिए अडियाला जेल पहुंची थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने नहीं दिया और अचानक बलपूर्वक हटाने लगी। PTI का आरोप है कि न सिर्फ बहनों, बल्कि खैबर प्रांत की मंत्री मीना खान अफरीदी, सांसद शाहिद खट्टक और कई महिला कार्यकर्ताओं के साथ भी पुलिस ने मारपीट की। वायरल वीडियो में खान की बहनें घबराई हालत में एक-दूसरे को संभालती दिखती हैं और कहती हैं कि महिला पुलिसकर्मियों ने बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया, जबकि वे शांतिपूर्वक इंतज़ार कर रही थीं। पार्टी का कहना है कि इमरान को परिवार से मिलने का अधिकार अदालत ने दिया है, लेकिन सरकार इन मुलाकातों को दबाव बनाने का जरिया बना रही है। बता दे की यह पहली बार नहीं है—इससे पहले भी इमरान की बहनों पर अंडे फेंके गए, गिरफ्तार किया गया और धमकाया गया, जिससे साफ है कि इमरान खान के परिवार पर लगातार राजनीतिक प्रताड़ना जारी है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें