पाकिस्तान। ‘नए पाकिस्तान’ का सपना दिखाकर सत्ता पर बैठे प्रधानमंत्री इमरान खान के देश की हालत इन दिनों काफी खराब हो गई है। पाकिस्तान में आर्थिक संकट इतना गहराया गया है कि, अब उन्हें अपने घर Imran Khan’s House को भी गिरवी रखना पड़ गया है।
बता दें कि, इमरान खान के आधिकारिक आवास Imran Khan’s House को किराए पर उठाने की नौबत आ चुकी है। यह घर इस्लामाबाद में स्थित है और किराए के लिए बाजार में उतर चुका है। इसके पहले, अगस्त 2019 में सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने प्रधानमंत्री के घर को विश्वविद्यालय में बदलने की घोषणा की थी।
आयोजित किए जाएंगे कार्यक्रम
2019 की घोषणा के बाद इमरान खान ने निवास Imran Khan’s House खाली कर दिया था। लेकिन अब सरकार ने अपना इरादा बदल दिया है। समा टीवी के मुताबिक संघीय सरकार ने आवास को विश्वविद्यालय में बदलने की योजना को छोड़ दिया गया है और संपत्ति को किराए पर देने का फैसला किया गया है।
स्थानीय मीडिया के मुताबिक संघीय कैबिनेट अब आवास Imran Khan’s House में शैक्षणिक संस्थान के बजाय लोगों को सांस्कृतिक, फैशन, शैक्षिक और अन्य कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति देगा।