Imran Khan: जहां कुछ दिन पहले पाकिस्तान में एक रैली के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमला हुआ था। जिसमें वो घायल हो गए थे। अब पाकिस्तान सरकार ने घटना को देखते हुए इमरान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है। इमारन के अलावा उनके बेटों की भी सुरक्षा बढ़ाई है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुए हमले के कुछ दिन बाद उनकी और उनके बेटों की सुरक्षा में खैबर पख्तूनख्वा प्रांतीय पुलिस से कमांडो का एक अतिरिक्त दस्ता तैनात किया गया है। बता दें कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पंजाब प्रांत में गठबंधन सरकार में शामिल है, लेकिन पार्टी को खान पर हुए हमले के बाद से पंजाब पुलिस पर भरोसा नहीं रहा है। यही वजह है कि लाहौर में खान और उनके परिवार की सुरक्षा में अब (केपी) प्रांतीय पुलिस के कमांडो का अतिरिक्त दस्ता तैनात किया गया है। जानकारी देते हुए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने कहा, ‘‘केपी पुलिस के कमांडो के एक विशेष दस्ते ने शुक्रवार को इमरान खान और उनके बेटों की निजी सुरक्षा संभाली।’’
गौरतलब है कि लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर वजीराबाद इलाके में तीन नवंबर को हुए हमले में खान के दाहिने पैर में गोली लगी थी। उस समय खान शहबाज शरीफ सरकार के खिलाफ विरोध मार्च का नेतृत्व कर रहे थे।