Advertisment

Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान हो सकते है गिरफ्तार, जानें कारण

author-image
Bansal News
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान हो सकते है गिरफ्तार, जानें कारण

Imran Khan: पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ( पीटीआई) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की विदेशी फंड मामले में गिरफ्तारी हो सकती है। इससे पहले इमरान की पार्टी के नेता जिनमें तारीक शाफी, हामिद जमान और सैफ नाएजी शामिल, उनकी गिरफ्तारी हो चुकी है। अब ऐसी खबरें आ रही कि इमरान की भी गिरफ्तारी हो सकती है।

Advertisment

बता दें कि इमरान खान पर आरोप है कि उन्होंने वेबसाइट का इस्तेमाल अवैध रूप से विदेशी फंड जुटाने के लिए किया है। इससे पहले पीटीआई लीडर सैफ नाएजी को भी पाकिस्तान की फेडेरल इनवेसटिगेशन एजेंसी(FIA) ने गुरूवार को अवैध रूप से वेबसाइट चलाने के मामले में कस्टडी में लिया था। FIA के मुताबिक, वेबसाइट का इस्तेमाल अवैध रूप से विदेशी फंड जुटाने के लिए किया जाता था।

बता दें कि कुछ दिन पहले पाकिस्तानी अखबार डॉन ने इस खबर पर मुहर लगाई थी कि शहबाज सरकार ने प्लान तैयार किया है जिसके मुताबिक, पुलिस को ये छूट दे दी गई है कि वो इमरान खान को उनके आवास पर हाउस अरेस्ट कर सके। ऐसा माना जा रहा हा कि ये फैसला इस्लाबाद में आयोजित की जाने रैली के मद्देनजर किया गया है।

Pakistan imran khan foreign funding case hamid zaman interior minister rana sanaullah pakistan tehreek-e-insaf chairman pti leader tariq shafi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें