Advertisment

Imran Khan ने दी चेतावनी, 'ISI की पोल खोल दूंगा, नवाज की तरह भागूंगा नहीं'

author-image
Bansal News
Imran Khan ने दी चेतावनी, 'ISI की पोल खोल दूंगा, नवाज की तरह भागूंगा नहीं'

करांची। पाकिस्तान में राजनैतिक गहमा-गहमी एक बार फिर तेज़ होते हुए नज़र आ रही है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर हमलावर होते हुए नज़र आए है। इमरान ने शहवाज शरीफ सरकार पर हमला बोला तो वहीं भारत की विदेश निति की तारीफ की है। उन्होंने खुले तौर पर आईएसआई को चेतावनी दे डाली।

Advertisment

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान एक बार फिर हमला बोलते हुए कहा है कि मैं आईएसआई की पोल खोल दूंगा। मैं कोई कानून को नहीं तोड़ रहा हूं। साथ ही साथ उन्होंहने सेना प्रमुख बाजवा को मीर जाफर पर भी कड़ी प्रतक्रिया देते हुए उन्हें गद्दार बता दिया। कुर्सी जाने के बाद भारत की भी तरफ करते हुए नज़र आए। आज पाकिस्तान में इमरान के समर्थन में लाहौर में आजादी मार्च निकाला गया है। इस दौरान इमरान ने लाहौर के लिर्बिटी चौक पर जनता को संबोधित किया।

Pakistan पाकिस्तान imran khan इमरान खान लाहौर lahore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें