Advertisment

'भारत से क्रिकेट मैच PAK तभी जीत सकता है जब...', पूर्व पाकितान के कप्‍तान इमरान खान ने मुनीर-नकवी पर कसा तंज

author-image
Bansal news

'भारत से क्रिकेट मैच PAK तभी जीत सकता है जब...', पूर्व पाकितान के कप्‍तान इमरान खान ने मुनीर-नकवी पर कसा तंज
एशिया कप में भारत के हाथों मिली एक और करारी हार के बाद जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम और क्रिकेट के पूर्व कप्तान इमरान खान का गुस्‍सा फूट पड़ा। हार के बाद इमरान खान ने PCB और पाकिस्तान क्रिकेट टीम की स्थिति पर तीखा व्यंग्य किया। आपको बता दें सोमवार को इमरान खान की बहन अलीमा खान ने मीडिया से बात करते हुए बोलीं कि इमरान ने व्यंग्य करते हुए कहा कि पाकिस्तान को अगर भारत से जीतना है तो पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी और आर्मी चीफ आसिम मुनीर को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। इतना ही नहीं, उन्होंने यह भी कहा कि टीम को जीत दिलाने के लिए पूर्व मुख्य न्यायाधीश काजी फैज ईसा और मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा को ऑन-फील्ड अंपायर की भूमिका निभानी पड़ेगी।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें