Advertisment

Imran Khan News: पूर्व पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्यों मांगी माफी, जानें वजह...

Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक महिला न्यायाधीश के खिलाफ अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए बुधवार को फिर से...

author-image
Bansal news
Imran Khan News: पूर्व पाक प्रधानमंत्री इमरान खान ने क्यों मांगी माफी, जानें वजह...

Imran Khan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने एक महिला न्यायाधीश के खिलाफ अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए बुधवार को फिर से माफी मांगी और कहा कि अगर उन्होंने हद पार कर दी थी तो उन्हें इस बात का खेद है।

Advertisment

सत्ता से बेदखल होने के कुछ महीने बाद इमरान खान ने एक उग्र भाषण में इस्लामाबाद के शीर्ष पुलिस अधिकारियों और न्यायाधीश जेबा चौधरी को धमकी देते हुए कहा कि वह उन्हें ‘‘बख्शेंगे’’ नहीं तथा उनकी पार्टी के नेता शाहबाज गिल को ‘‘प्रताड़ित’’ करने के लिए उनके खिलाफ मामले दर्ज कराएंगे।

इमरान खान ने मांगी माफी

‘जियो न्यूज’ की खबर के अनुसार खान (70) ने बुधवार को मामले के संबंध में जिला एवं सत्र अदालत में फिर से माफी मांगी। मामले की सुनवाई के दौरान इस्लामाबाद के न्यायिक मजिस्ट्रेट मलिक अमान की अदालत में पेशी के दौरान खान ने माफी मांगी। खान ने पहले भी अपनी विवादास्पद टिप्पणी के लिए माफी मांगने की इच्छा व्यक्त की थी।

सुनवाई के दौरान, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष खान ने कहा कि जब वह पहले उक्त न्यायाधीश के अदालत कक्ष में गए थे तो उन्होंने खेद जताया था। खान ने न्यायाधीश अमान से कहा, ‘‘मैं महिला न्यायाधीश की अदालत में गया और कहा कि अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं।’’

Advertisment

भावुक भाषण में कानूनी कार्रवाई की मांग

धमकी देने के एक महीने से अधिक समय बाद खान माफी मांगने के लिए न्यायाधीश के अदालत कक्ष में गए। लेकिन पुलिस ने महिला न्यायाधीश का कमरा बंद कर दिया और बताया कि वह छुट्टी पर हैं। बुधवार को संघीय राजधानी की जिला और सत्र अदालत में खान ने एक भावुक भाषण में कानूनी कार्रवाई की मांग की और अपने बयान पर खेद व्यक्त किया।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर मैंने हद पार कर दी थी तो मैं माफी मांगता हूं।’’ चौधरी और इस्लामाबाद पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को धमकी देने के आरोप में पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ आतंकवाद रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ अदालत की अवमानना ​​की कार्यवाही शुरू की थी।

उच्च न्यायालय ने आतंकवाद के आरोपों को हटा दिया और अवमानना ​​मामले में माफी मांगने के बाद खान को माफ कर दिया। लेकिन प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद खान के खिलाफ इसी तरह का एक और मुकदमा दायर किया गया और वह सत्र अदालत में अब भी लंबित है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Gajraj Rao to Kiara Advani: ससुर गजराज ने बहू कियारा को भेजा वीडियो संदेश, बताया सुपरवुमन

Cm Himanta Biswa: असम CM हिमंत बिस्वा सरमा ने बदला ट्वीटर बायो, ट्विटर बायो में INDIA बदलकर किया BHARAT

Weather Update Today: NCR समेत कई राज्यों दिल्लीमें जमकर होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Advertisment

Soap Use: क्या आपके घर में भी एक साबुन से नहाता है पूरा परिवार, जानें कैसे संक्रमण का बढ़ता है खतरा

Cheap Travel Trip: नेपाल और थाईलैंड की ट्रिप सस्तें बजट में, आप भी लें फॉरेन का मजा

Pakistan imran khan imran khan pti
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें