Advertisment

IMRAN KHAN CONTROVERSY: अपने बयानों पर घिरे इमरान खान ने माफी मांगी, महिला जज के खिलाफ की थी टिप्पणी

IMRAN KHAN CONTROVERSY: अपने बयानों पर घिरे इमरान खान ने माफी मांगी, महिला जज के खिलाफ की थी टिप्पणी IMRAN KHAN CONTROVERSY: Imran Khan, surrounded by his statements, apologized, made remarks against the woman judge

author-image
Bansal news
IMRAN KHAN CONTROVERSY: अपने बयानों पर घिरे इमरान खान ने माफी मांगी, महिला जज के खिलाफ की थी टिप्पणी

IMRAN KHAN CONTROVERSY: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने महिला जज के खिलाफ धमकी भरी टिप्पणी मामले में माफी मांग ली है। इससे पहले महिला जज के खिलाफ धमकी भरी टिप्पणी करने के मामले पर कोर्ट ने इमरान खान के ऊपर अवमानना की कार्यवाही पर विचार करना शुरू कर दिया था हालांकि इस मामले में कार्रवाई से पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने माफी मांग ली है।

Advertisment

माफी में ये कहा इमरान ने

अगस्त महीनें में दिए अपने बयान को लेकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के चीफ इमरान खान ने माफी मांगते हुए कहा, अगर मैंने कोई सीमा लांघी हैं तो मैं मांफी मांगता हूं। ऐसा दोबारा नहीं होगा। मेरा कभी भी अदालत की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था।

जानिए क्या है मामला?

दरअसल, मामला अगस्त महीनें के 20 तारीख का है, जिसमें वो इस्लामाबाद में एक रैली के दौरान एक ऐसा बयान दे देते है, जिसके बाद से उनपर जांच बैठने का खतरा मंडराने लगता है। उस रैली में इमरान खान ने अपने सहयोगी शाहबाज़ गिल के साथ की गई बदसुलूकी को लेकर शीर्ष पुलिस अधिकारियों, चुनाव आयोग और राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराने की धमकी दी थी। गिल को राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

साथ ही उन्होंने महिला जज जेबा चौधरी के फैसले पर ऐतराज़ जताया था और महिला जज को धमकी भरे अंदाज में कहा था कि उन्हें तैयार रहना चाहिए, क्योंकि उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इमरान शाहबाज़ गिल को दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजे जानें के फैसले को लेकर महिला जज से नाराज थें।

Advertisment
International News imran khan World News in Hindi इमरान खान Apology Imran Khan Apology Imran Khan Judge Female Threat Comment Islamabad High Court Pakistan Ex PM Pakistan PM Imran पाकिस्तान पूर्व पीएम माफी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें