Advertisment

भारत के फैन हुए इमरान खान, बोले- हिंदुस्तान को सल्यूट करता हूं, जानिए किस डर से कहा ऐसा

भारत के फैन हुए इमरान खान, बोले- हिंदुस्तान को सल्यूट करता हूं, जानिए किस डर से कहा ऐसा Imran Khan became a fan of India, said - I salute India, know because of what fear said this

author-image
govind Dubey
भारत के फैन हुए इमरान खान, बोले- हिंदुस्तान को सल्यूट करता हूं, जानिए किस डर से कहा ऐसा

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के मलकंद जिले की दरगई तहसील में एक जनसभा में भाषण देते हुए पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की जमकर तारीफ की है। इमरान ने सार्वजनिक तौर पर भारत की विदेश नीति की तारीफ की और कहा कि हमारे पड़ोसी की विदेश नीति उसके लोगों के लिए है। भारत क्वाड का सदस्य है लेकिन प्रतिबंधों लगे होने के बाद भी वह रूस से तेल भी खरीद रहा है। इसके साथ ही इमरान ने अपने संबोधन में आगे कहा कि वे अपनी पार्टी के बागी सांसदों को माफ करने और पार्टी में वापस बुलाने के लिए तैयार हैं।

Advertisment

यूरोपीय संघ पर बोला हमला

अपने संबोधन में पाकिस्तानी पीएम ने ने यूरोपीय संघ पर हमला बोला है। उन्होंने अपने राजदूतों पर राजनयिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप लगाते हुए कहा कि 'वे जो बात पाकिस्तान से कहते हैं, वही बात भारत को कहने से डरते हैं, जैसे यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा।' हालांकि इस जनसभा में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि इमरान ने खुले मंच से भारत की तारीफ की।

भारत को सलाम करता हूं: इमरान

इमरान खान ने कहा, 'मैं आज भारत को सलाम करता हूं। इन्होंने हमेशा एक आजाद विदेश नीति का पालन किया है। आज भारत का अमेरिका के साथ क्वाड में गठबंधन है और रूस से तेल भी खरीद रहा है जबकि प्रतिबंध लगे हुए हैं क्योंकि भारत की नीति अपने लोगों के लिए है।'

Advertisment

इसके साथ ही इमरान खान ने अपनी पार्टी पीटीआई के बागी सांसदों को से कहा कि पूरा देश यह समझेगा कि सांसदों ने चोरों के पक्ष में मतदान करके अपना विवेक बेच दिया है।

अल्पमत में हैं इमरान

गौरतलब है कि इन दिनों पाकिस्तान का पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है, इसके साथ ही इमरान की खुद की पार्टी के भी बहुत से सांसद बागी रूख अख्तियार कर चुके हैं। ऐसे में नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आएगा। जिसके बाद वोटिंग होगी, अभी के गणित को देखें तो इमरान सरकार अल्पमत में हैं। ऐसे में इमरान को अपना पद छोड़ना पड़ सकता है।

Advertisment
चैनल से जुड़ें