नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के मलकंद जिले की दरगई तहसील में एक जनसभा में भाषण देते हुए पाक के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की जमकर तारीफ की है। इमरान ने सार्वजनिक तौर पर भारत की विदेश नीति की तारीफ की और कहा कि हमारे पड़ोसी की विदेश नीति उसके लोगों के लिए है। भारत क्वाड का सदस्य है लेकिन प्रतिबंधों लगे होने के बाद भी वह रूस से तेल भी खरीद रहा है। इसके साथ ही इमरान ने अपने संबोधन में आगे कहा कि वे अपनी पार्टी के बागी सांसदों को माफ करने और पार्टी में वापस बुलाने के लिए तैयार हैं।
यूरोपीय संघ पर बोला हमला
अपने संबोधन में पाकिस्तानी पीएम ने ने यूरोपीय संघ पर हमला बोला है। उन्होंने अपने राजदूतों पर राजनयिक प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने के आरोप लगाते हुए कहा कि ‘वे जो बात पाकिस्तान से कहते हैं, वही बात भारत को कहने से डरते हैं, जैसे यूक्रेन पर रूसी हमले की निंदा।’ हालांकि इस जनसभा में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह रही कि इमरान ने खुले मंच से भारत की तारीफ की।
भारत को सलाम करता हूं: इमरान
I salute India for pursuing an independent foreign policy always, today India is an ally of USA and Russia at the same time: PM Imran Khan pic.twitter.com/hJZcfMQRan
— Murtaza Ali Shah (@MurtazaViews) March 20, 2022
इमरान खान ने कहा, ‘मैं आज भारत को सलाम करता हूं। इन्होंने हमेशा एक आजाद विदेश नीति का पालन किया है। आज भारत का अमेरिका के साथ क्वाड में गठबंधन है और रूस से तेल भी खरीद रहा है जबकि प्रतिबंध लगे हुए हैं क्योंकि भारत की नीति अपने लोगों के लिए है।’
इसके साथ ही इमरान खान ने अपनी पार्टी पीटीआई के बागी सांसदों को से कहा कि पूरा देश यह समझेगा कि सांसदों ने चोरों के पक्ष में मतदान करके अपना विवेक बेच दिया है।
अल्पमत में हैं इमरान
गौरतलब है कि इन दिनों पाकिस्तान का पूरा विपक्ष एकजुट हो गया है, इसके साथ ही इमरान की खुद की पार्टी के भी बहुत से सांसद बागी रूख अख्तियार कर चुके हैं। ऐसे में नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आएगा। जिसके बाद वोटिंग होगी, अभी के गणित को देखें तो इमरान सरकार अल्पमत में हैं। ऐसे में इमरान को अपना पद छोड़ना पड़ सकता है।