/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/tttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttttt.jpg)
Imran Khan Attack: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और क्रिकेटर इमरान खान पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में हुई गोलीबारी की घटना के बाद भारत ने भी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है। गौरतलब है कि गुरूवार वजीराबाद में एक रैली के दौरान पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पर एक शूटर ने हमला कर दिया था। जिसमें खान के एक गोली पैर में लग गई थी। हालांकि वो खतरे से बाहर है। वहीं गुरूवार भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह चल रहे घटनाक्रम पर कड़ी नजर रखे हुए है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/पपपप.jpg)
पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की रैली में फायरिंग पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, "यह एक विकास है जो अभी-अभी हुआ है। हम इस पर करीब से नजर रख रहे हैं और हम चल रहे घटनाक्रम पर नजर रखेंगे।"
एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, इमरान खान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के वजीराबाद में सत्तारूढ़ गठबंधन के खिलाफ अपने लंबे मार्च के दौरान अपने कंटेनर के पास गोलीबारी की घटना में घायल हो गए। घटना के बाद गोली चलाने वाले को पुलिस को पकड़ लिया गया। जब पुलिस ने पूछा कि उसने अपराध क्यों किया, तो शूटर ने कहा, "इमरान खान लोगों को गुमराह कर रहा था और मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता था इसलिए मैंने उसे मारने की कोशिश की। मैंने उसे मारने की पूरी कोशिश की। मैंने केवल इमरान खान को मारने की कोशिश की और किसी को नहीं वरना।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें