/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Website-Thumb-011-1-96.jpg)
Imran Khan Arrest warrant: इस वक्त की बड़ी खबर पाकिस्तान से सामने आ रही है जहां पर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की जल्द गिरफ्तारी हो सकती है जिस विषय में इमरान खान के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है। वारंट में और भी लोगों के नाम सामने आए है।
पाकिस्तान चुनाव आयोग का बयान
यहां पर वारंट पाकिस्तान के इलेक्शन कमीशन की चार सदस्यीय पीठ ने पूर्व पीएम इमरान खान के खिलाफ वारंट जारी किया है जिसमें इमरान खान के अलावा असद उमर, फवाद चौधरी के नाम शामिल है। आपको बताते चले कि, मरान खान को यह गिरफ्तारी वारंट अवमानना के एक ​​मामले में जारी हुआ है. मामले की सुनवाई करते हुए निसार दुरानी की अगुवाई में चार सदस्यीय बेंच ने अपना फैसला सुनाया. अब मामले की सुनवाई 17 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी है. इलेक्शन कमीशन ने पिछले साल पीटीआई के शीर्ष नेताओं को मानहानी का नोटिस जारी किया था।
पूर्व पीएम ने दिया था ये बयान
आपको बताते चलें कि, पूर्व में पाकिस्तान की इलेक्शन कमीशन के खिलाफ पूर्व पीएम इमरान खान समेत पीटीआई नेताओं ने अध्यक्ष के बारे में अपनी रैलियों-मीडिया में बेहद अपमानजनक बातें कही थीं. पीटीआई के नेताओं ने आयोग में इस केस में छूट देने का आग्रह किया था लेकिन कमीशन ने उनकी अपील खारिज कर दी. आयोग ने सभी नेताओं को 17 जनवरी को पेश होने का आदेश दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें