Advertisment

IMPROVE RELATIONSHIP: रिलेशनशिप में नहीं चाहते झगड़ा, ये 5 बाते करें,पति-पत्नी,प्रेमी-प्रेमिकाओं में बढ़ेगा प्यार

अगर आप ऐसे हालात से बचना चाहते है और रिश्ता प्यार के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ बातों को इग्‍नोर करना जरूर जान लें। आइए आज हम आपको बताते हैं कि रिलेश‍नशिप में झगड़ों से बचने के लिए आपको किन मुद्दों से बचना चाहिए।IMPROVE RELATIONSHIP

author-image
Gourav Sharma
IMPROVE RELATIONSHIP: रिलेशनशिप में नहीं चाहते झगड़ा, ये 5 बाते करें,पति-पत्नी,प्रेमी-प्रेमिकाओं में बढ़ेगा प्यार

शायद ही ऐसा कोई कपल हो जिसकी कभी अनबन, नोंक झोंक या बहस ना हुई हो। कभी-कभार होने वाले ये छोटे मोटे नोंक झोंक रिलेशनशिप का मजबूत बनाने का भी काम करते हैं। लेकिन अगर बात लड़ाई, झगड़े या बहस की हो तो ये दो रिश्‍तों में अलगाव की वजह भी कई बार बन सकती हैं। दरअसल विचारों में मतभेद होना संभव है लेकिन अगर आप ना चाहते हुए भी पार्टनर के साथ बहस का हिस्सा बन जाते हैं और दोनों के बीच का मतभेद बड़े झगड़े में तब्‍दील हो जाता है तो जहां तक हो सके ऐसे टॉपिक से दूर रहना ही समझदारी है। अगर आप ऐसे हालात से बचना चाहते है और रिश्ता प्यार के साथ आगे बढ़ाना चाहते हैं तो कुछ बातों को इग्‍नोर करना जरूर जान लें। आइए आज हम आपको बताते हैं कि रिलेश‍नशिप में झगड़ों से बचने के लिए आपको किन मुद्दों से बचना चाहिए।IMPROVE RELATIONSHIP

Advertisment

इन बातों से होगा झगड़ा दूर बढ़ेगा प्यार-

घरेलू काम को लेकर बहस
अगर आप मैरेड कपल हैं और दोनों ही वर्किंग हैं तो घरेलू कामकाज को लेकर विवाद होना आम बात है। ऐसे में घर आकर दोनों ही आराम करना चाहते हैं। अगर किसी एक पर घर के कामकाज का अधिक दबाव पड़ता है तो इससे तनाव बन सकता है। ऐसे में बहस करने की बजाय मिलजुल कर काम करना बेहतर है।IMPROVE RELATIONSHIP:

कम्यूनिकेशन गैप
समय के साथ रिश्‍तों में उबाहट आ जाती है और पार्टनर के साथ ठीक से बातचीत नहीं हो पाती। अगर आपका पार्टनर भी आपसे कम बात करता है तो इसकी वजहों को समझें और बात करने की कोशिश करें। ऐसी बातों पर बहस करना झगड़े को निमंत्रण देना है।IMPROVE RELATIONSHIP

खाने को लेकर तनाव
कपल्‍स के बीच में खाने की पसंद नापसंद को लेकर लड़ाई आम है। कई बार वे पार्ननर के हाथ से बनी डिश की बुराई करते हैं और यही से तनाव बन जाता है। ऐसे में बात को समझें और खोने का मेन्‍यू बनाकर ब्रेकफास्‍ट, लंच और डिनर तय कर लिया करें। मिल बांट कर काम करें।IMPROVE RELATIONSHIP

Advertisment

दोस्तों को लेकर अनबन
अक्‍सर लोग अपने लाइफ पार्टनर के दोस्त की हमेशा बुराई करते हैं जिससे बहस झिड़ सकता है। ऐसे में में आप आपस के मामलों को क्लियर करते चलें। इन बातों पर झगड़ने की बजाय हंसी मजाक में निकाल दें।IMPROVE RELATIONSHIP:

व्यस्तता को लेकर
बिजी कपल के लिए एक दूसरे के लिए समय निकालना काफी मुश्किल भरा होता है. कई बार इसकी आदत ऐसी हो जाती है कि लोग पास बैठकर भी मोबाइल या इंटरनेट पर लगे रहते  हैं। जिसकी वजह से बहस हो सकती है। इसका निदान निकालें और कोशिश करें कि साथ बैठकर समय गुजारें।IMPROVE RELATIONSHIP

Advertisment
चैनल से जुड़ें