नई दिल्ली। भारत में करोड़ो लोग UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। आज के समय में हमलोग ऑनलाइन पेमेंट के लिए ज्यादातर इन्हीं ऐप्स पर निर्भर रहते हैं। इन्हीं में से एक ऐप है PhonePe, इस ऐप का इस्तेमाल लाखों लोग करते हैं। अगर आप भी ‘फोन पे’ ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके लिए काफी महत्वपूर्ण है। दरअसल, फोन पे अपने यूजर्स को एक नोटिफिकेशन्स भेज रहा है। इस नोटिफिकेशन के तहत बताया जा रहा है कि नई UPI गाइडलाइन्स जारी की गई हैं जिसके तहत अब यूजर्स की UPI ID और मोबाइल नंबर को NPCI के साथ शेयर किया जाएगा। NPCI यानी नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया।
इस नियम को 25 नवंबर से शुरू किया जाएगा और इस दिन से ही यूजर्स का मोबाइल नंबर और UPI ID NPCI के साथ शेयर किया जाएगा। कंपनी ने जो नोटिफिकेशन यूजर्स को दी है उस पर क्लिक कर जो जानकारी सामने आती है उसके मुताबिक, इससे आप अपने मोबाइल नंबर पर PhonePe या किसी यूपीआई ऐप से पैसे प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही कंपनी ने यह भी सुनिश्चित किया है कि यूजर्स सुरक्षित रूप से पैसा भेज पाएंगे।
क्या NPCI डाटाबेस में नंबर रजिस्टर करना है जरूरी
NPCI की नई गाइडलाइन के अनुसार, हमें PhonePe पर रजिस्टर्ड मोबाइल (UPI नंबर) को NPCI के डाटाबेस में एड करना होगा और उसे UPI ID से लिंक करना होगा। इससे आप सिर्फ UPI नंबर का ही इस्तेमाल करके पेमेंट रिसीव कर पाएंगे। इससे आप किसी भी अन्य पेमेंट ऐप के द्वारा सिर्फ अपना UPI नंबर इस्तेमाल करके पेमेंट रिसीव कर पाएंगे। भले ही आप उस ऐप पर रजिस्टर्ड हों या नहीं। उदाहरण के लिए अगर आपके किसी दोस्त को आपको पैसे भेजने हैं लेकिन उसके पास PhonePe अकाउंट नहीं है तो वह किसी भी अन्य पेमेंट ऐप के द्वारा आपका UPI नंबर इस्तेमाल करके पैसे भेज पाएंगे। यह राशि आपके उस अकाउंट में जाएगी जिसे आपने प्राइमरी बैंक अकाउंट के तौर पर अपने UPI नंबर के साथ जोड़ा होगा। ध्यान रखें जब आपका PhonePe रजिस्टर्ड नंबर आपके 10 डिजिट के UPI नंबर के तौर पर NPCI के डाटाबेस में जोड़ा जाएगा तब आपको नोटिफिकेशन प्राप्त होगी।
आप इस विकल्प का भी कर सकते हैं इस्तेमाल
तब क्या अगर हमें PhonePe के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को NPCI के डाटाबेस में एड न कराना हो वैसे तो यह NPCI की नई गाइडलाइन्स हैं लेकिन आपके पास PhonePe रजिस्टर्ड नंबर को NPCI के डाटाबेस में न एड करवाने का विकल्प मौजूद है। इसका मतलब यह है कि अगर कोई आपको सिर्फ आपका मोबाइल नंबर इस्तेमाल करके PhonePe या किसी अन्य पेमेंट ऐप से पैसे भेजता है तो आपको यह पेमेंट रिसीव नहीं होगी या आपको यह पैसा नहीं मिलेगा। हालांकि, आप UPI पेमेंट्स को PhonePe पर इस्तेमाल करना जारी रख सकते हैं और आपको वो पेमेंट्स भी रिसीव होंगी जो आपके पहले से मौजूद UPI ID को इस्तेमाल करके अन्य ऐप्स द्वारा भेजी जाएगी। अगर आप फिर भी नहीं चाहते कि आपका नंबर का विकल्प चुन सकते हैं।
अगर Opt-Out करने का विकल्प चुना जाए तो कितने समय में रिक्वेस्ट पूरी होगी: आपके PhonePe रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को NPCI डाटाबेस से हटाने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है।