नई दिल्ली। हर दिन भारत में करोड़ों लोग रेलवे का सफर करते है। कहीं भी यात्रा पर जाना हो तो टिकट की मारामारी का सामना तो करना ही पड़ता ही है। यह एक ऐसी सामस्य है जिससे सबको कभी न कभी झूझना ही पढता है।अगर आपका टिकिट कंफर्म मिलता है और अगर आप ट्रेन में सफर करते हुए विंडो सीट का मजे लेना चाहते है तो विंडो सीट से जुड़ा हुआ रेलवे का नियम क्या कहता है ?रेलवे किसको देती है विंडो सीट आइए जानते है।
ट्रेन से सफर करने वाले लोगों में से बहुत से लोग की चाहत रहती है की वह रेलवे की विंडो सीट पर बैठे और बहार के नज़रों का लुत्फ़ ले सकें। कई बार लेकिन विंडो सीट नहीं मिल पाती है।
अगर आप रेलवे से काफी ज्यादा सफर करते है तो आज ऐसे कुछ नियम हम आपको बताने वाले है जिनके बार में आपको पता होना चाहिए। बहुत से यात्री मोशन सिकनेस की वजह विंडो सीट पर बैठना चाहते है। उसके लिए रेलवे का नियम का क्या कहता है।
अगर आप रेलवे में विंडो सीट का इस्तेमाल करना चाहते है। स्लीपर और एसी कोच में विंडो सीट पर बैठने के लिए किसी भी टिकट पर इस तरह की कोई सूचना रेलवे नहीं देती है। रेलवे यह म्युचुअली तय होता है कि कौन कहां बैठेगा या फिर सभी लोग अपने नंबर के हिसाब से ही अपने सीट पर बैठते है। हालाकिं लोअर बर्थ के लिए जरूर रेलवे सीनियर सिटिजंस को प्रथमिकता देती है।