Advertisment

Railway Window Seat Rules:करोड़ों यात्रियों के लिए जरुरी ख़बर, विंडो सीट पर किसे है बैठने का अधिकार ?

Railway Window Seat Rules:करोड़ों यात्रियों के लिए जरुरी ख़बर, विंडो सीट पर किसे है बैठने का अधिकार ?Important news for crores of passengers, who has the right to sit on the window seat? sm

author-image
Bansal News
Railway Window Seat Rules:करोड़ों यात्रियों के लिए जरुरी ख़बर, विंडो सीट पर किसे है बैठने का अधिकार ?

नई दिल्ली। हर दिन भारत में करोड़ों लोग रेलवे का सफर करते है। कहीं भी यात्रा पर जाना हो तो टिकट की मारामारी का सामना तो करना ही पड़ता ही है। यह एक ऐसी सामस्य है जिससे सबको कभी न कभी झूझना ही पढता है।अगर आपका टिकिट कंफर्म मिलता है और अगर आप ट्रेन में सफर करते हुए विंडो सीट का मजे लेना चाहते है तो विंडो सीट से जुड़ा हुआ रेलवे का नियम क्या कहता है ?रेलवे किसको देती है विंडो सीट आइए जानते है।

Advertisment

publive-image

ट्रेन से सफर करने वाले लोगों में से बहुत से लोग की चाहत रहती है की वह रेलवे की विंडो सीट पर बैठे और बहार के नज़रों का लुत्फ़ ले सकें। कई बार लेकिन विंडो सीट नहीं मिल पाती है।

publive-image

अगर आप रेलवे से काफी ज्यादा सफर करते है तो आज ऐसे कुछ नियम हम आपको बताने वाले है जिनके बार में आपको पता होना चाहिए। बहुत से यात्री मोशन सिकनेस की वजह विंडो सीट पर बैठना चाहते है। उसके लिए रेलवे का नियम का क्या कहता है।

publive-image

अगर आप रेलवे में विंडो सीट का इस्तेमाल करना चाहते है। स्लीपर और एसी कोच में विंडो सीट पर बैठने के लिए किसी भी टिकट पर इस तरह की कोई सूचना रेलवे नहीं देती है। रेलवे यह म्‍युचुअली तय होता है क‍ि कौन कहां बैठेगा या फिर सभी लोग अपने नंबर के हिसाब से ही अपने सीट पर बैठते है। हालाकिं लोअर बर्थ के लिए जरूर रेलवे सीनियर सिटिजंस को प्रथमिकता देती है।

Advertisment
Indian Railways indian railway railway railway ticket booking #indian railway sleeper class #sleeper coach indian railways #types of coach in indian railway best berth in indian railway great railway journeys how to book a railway ticket middle berth rules of indian railways railway window seat railway window ticket seat in indian railways train me window seat kaise book kare window seat window seats
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें