हाइलाइट्स
-
शन कार्डों के नवीनीकरण के लिए कुछ दिन ही शेष
-
पुराने राशन कार्ड वालों को राशन मिलने में आ सकती है परेशानी
-
शासन ने सख्त निर्देश जारी किए और मार्गदर्शन दिया
CG Ration Card: छत्तीसगढ़ में राशन कार्डधारकों के लिए जरूरी खबर सामने आई है।
जिसके तहत जिन हितग्राहियों ने अब अपने राशन कार्ड का नवीनीकरण (Renewal) नहीं कराया वे 30 जून तक आवश्यक रूप से करा लें।
यह हितग्राहियों के लिए अंतिम अवसर है। वरना पीडीएस दुकान से राशन प्राप्त करने में परेशानी आ सकती है।
हितग्राही राशन कार्ड (CG Ration Card) के नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं या फिर पीडीएस दुकान पर जाकर आवेदन दे सकते हैं।
इस तारीख तक जरूर कराएं राशन कार्ड का नवीनीकरण
शासन ने स्पष्ट रूप से कह दिया है कि हर हितग्राही को अपना राशन कार्ड (CG Ration Card) नवीनीकरण कराना अनिवार्य है,
क्योंकि पुराने राशनकार्ड कुछ दिनों में प्रचलन से बाहर कर दिए जाएंगे। ऐसी स्थिति में राशन मिलने में परेशानी आ सकती है।
शत-प्रतिशत हितग्राही नवीनीकरण करा सकें, इसके लिए शासन ने नवीनीकरण की तारीख बढ़ाते हुए 30 जून कर दी है।
नवीनीकरण के लिए लिंक फिर से खोला गया
लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के बाद फिर से राशन कार्ड (CG Ration Card) के नवीनीकरण के लिए छूटे हितग्राहियों को मौका दिया गया है।
नवीनीकरण के लिए लिंक फिर से खोला गया है। इसलिए हितग्राही जल्द से अपना राशन कार्ड नवीनीकरण करा लें।
वहीं पूर्व में नवीनीकरण हो चुके कार्डों का कवर और पीडीएफ प्रिंट संबंधित निकायों और जनपदों में भेज दिया गया है।
अब इन कार्डों का वितरण फिर से शुरू होगा। जिन हितग्राहियों को नवीनीकरण के बाद नया कार्ड नहीं मिला है,
वे संबंधित निकाय, जनपदों में पुराना राशनकार्ड जमा कर नए राशनकार्ड प्राप्त कर सकेंगे।
ये खबर भी पढ़ें: CG Shikshak Bharti: छत्तीसगढ़ में 33 हजार स्कूली शिक्षकों का क्या होगा भविष्य, वित्त की मंजूरी के लिए अटकी भर्ती?
कवर्धा जिले में 94.89 प्रतिशत कार्डों का हुआ नवीनीकरण
कबीरधाम (कवर्धा) जिले की बात करें तो यहां एपीएल, बीपीएल समेत सभी योजनाओं के तहत प्रचलित राशनकार्डधारकों (CG Ration Card) की कुल संख्या 2 लाख 80 हजार 228 हैं।
इनमें से 2 लाख 65 हजार 917 कार्डधारकों ने राशनकार्ड का नवीनीकरण करा लिया है और इसका पीडीएफ भी प्रिंट भी कर लिया गया है।
वहीं 14 हजार 311 हजार राशनकार्डधारकों ने अब तक नवीनीकरण के लिए आवेदन ही नहीं किया है। इसलिए जिले में 94.89 राशनकार्डों का ही नवीनीकरण हो पाया है।