Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (15 जून) RSS प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात करेंगे। बता दें कि दोनों गोरखपुर में मीटिंग करेंगे।
लोकसभा चुनाव में यूपी में बीजेपी का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। यहां पर बीजेपी की हार हो गई। बताया जा रहा है कि इसी को लेकर इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।
यूपी में भाजपा के प्रदर्शन के अलावा राज्य में संघ की गतिविधियों को बढ़ाने को लेकर चर्चा हो सकती है। इसी के साथ आरएसएस के यूपी एजेंडे को लेकर भी दोनों के बीच अहम चर्चा हो सकती है।
यहां हो सकती है मुलाकात
बता दें कि सीएम योगी RSS चीफ मोहन भागवत से मुलाकात करने के लिए सरस्वती विद्या मंदिर पहुंच सकते हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री का अधिकृत कार्यक्रम अभी जारी नहीं हुआ है।
इससे पहले RSS चीफ मोहन भागवत ने गुरुवार को सरस्वती विद्या मंदिर मानीराम में संघ के कार्यकर्ता विकास वर्ग में स्वयंसेवकों को संबोधित किया। RSS चीफ ने संघ के विस्तार पर खासा जोर दिया। उन्होंने कहा कि 1825 में विजयादशमी के दिन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी। स्थापना से लेकर आज तक संघ ने तमाम उतार-चढ़ावों का अनुभव किया है।
भाजपा नेतृत्व को 20 जून तक हर सीट का रिपोर्ट कार्ड सौंपेगी टास्क फोर्स
लोकसभा चुनाव में सफलता न मिलने पर बीजेपी ने 80 पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं को प्रेक्षक बनाकर प्रत्येक लोकसभा सीट पर भेजा है। इसके लिए 40 टीमें गठित की गई हैं, जो दो-दो सीटों की जमीनी हकीकत का पता लगाएंगे।
इसे लेकर एक रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस रिपोर्ट को टीम 20 जून तक पार्टी प्रदेश नेतृत्व को सौंपेगी।
ये भी पढ़ें…Boycott Netflex: सोशल मीडिया पर क्यों वायरल हो रहा बॉयकॉट नेटफ्लिक्स?