Advertisment

Polling Booth Wise Data: बूथ वाइज वोटिंग डेटा नहीं होगा जारी, सुप्रीम कोर्ट ने ADR को लगाई फटकार

Polling Booth Wise Data: आज (24 मई) सुप्रीम कोर्ट में बूथ वाइज वोटिंग डेटा की याचिका पर अहम सुनवाई की जाएगी।

author-image
Ujjwal Rai
Polling Booth Wise Data: बूथ वाइज वोटिंग डेटा नहीं होगा जारी, सुप्रीम कोर्ट ने ADR को लगाई फटकार

हाइलाइट्स

  • बूथ वाइज वोटिंग डेटा जारी करने की याचिका
  • आज सुप्रीम कोर्ट हुई सुनवाई
  • सुप्रीम कोर्ट ने ADR को लगाई फटकार
Advertisment

Polling Booth Wise Data:  उच्चतम न्यायालय ने लोकसभा चुनावों के दौरान अपनी वेबसाइट पर वोटर टर्नआउट अपलोड करने वाली याचिका पर चुनाव आयोग को किसी भी तरह का निर्देश देने से इंकार कर दिया।

जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस सतीश चंद्र शर्मा की वेकेशन बेंच ने इस याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि 5 चरण के मतदान हो चुके हैं, दो चरण बाकी हैं।

ऐसे में डेटा अपलोडिंग के लिए अधिक लोगों को जुटाना चुनाव आयोग के लिए काफी मुश्किल है। इस काम करने के लिए अधिक संख्या में मैनपावर की आवश्कता होती है, लेकिन अब पांच चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं और दो चरण के शेष हैं ऐसे में चुनाव आयोग मैनपावर कहां से जुटाएगा।

Advertisment

आज (24 मई) सुप्रीम कोर्ट में बूथ वाइज वोटिंग डेटा की याचिका पर अहम सुनवाई की गई। दरअसल, फॉर्म 17 सी के डेटा  को जारी करने को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ था।

NGO एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) की वेबसाइट पर फॉर्म 17 सी डेटा अपलोड करने और बूथ वाइज वोटिंग डेटा अपलोड करने की मांग की थी। इसे लेकर ADR ने याचिका की थी।

इस याचिका में मांग की गई कि मतदान खत्म होने के 48 घंटे के भीतर चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर फॉर्म 17 C की कॉपी अपलोड करे। हालांकि, चुनाव आयोग ने इस याचिका का विरोध किया है।

Advertisment

क्या है मामला?

ADR की याचिका में वोटिंग के आंकड़ों में गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है। इसमें कहा गया कि मतदान के कई दिनों बाद आंकड़े जारी किए गए थे। इस दौरान शुरुआती डेटा और अंतिम डेटा में पांच फीसदी के करीब का अंतर होने का दावा किया गया।

EC ने किया विरोध

बूथ वाइज वोटिंग डेटा की याचिका मामले में चुनाव आयोग ने हलफनामा दाखिल कर याचिका का विरोध किया है। इस दौैरान ईसी ने कहा कि अगर फॉर्म 17 C की कॉपी वेबसाइट पर अपलोड की गई, तो कॉपी लेकर उसकी तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ हो सकती है।

क्या है फॉर्म 17 C? 

आपको बता दें हर पोलिंग बूथ पर एक प्रिसाइडिंग अफसर होता है, जिसे एक फॉर्म दिया जाता है। इस फॉर्म को आनलाइन ही भरना होता है, जो कि वोटिंग की प्रक्रिया खत्म होने के तुरंत बाद ही करना होता है।

Advertisment

22 मई को हुई थी सुनवाई

इस मामले में 22 मई को सुनवाई हुई थी। इस दौरान सुनवाई में आयोग ने NGO की मांग का विरोध किया था।

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल एफिडेविट में कहा था कि फॉर्म 17सी के आधार पर वोटिंग डेटा का खुलासा करने से मतदाताओं के बीच भ्रम पैदा होगा, क्योंकि इसमें बैलेट पेपर की गिनती भी शामिल होगी।

ये भी पढ़ें...Lok Sabha Election 2024: छठे चरण के लिए कल वोटिंग, दिल्ली की 7 सहित 58 सीटों पर होगा मतदान

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें