Important Event: आने वाले साल यानि 2024 में क्या कुछ महत्वपूर्ण रहने वाला है। जिसका आपको और हम सबको इस साल इंतजार रहेगा। तो चलिए आपको बताते हैं 2024 में होने वाले ऐतिहासिक कार्यक्रम(Historical Event) के बारे में जिसका सबको बेसब्री से इंतज़ार है ।
ऐतिहासिक राम मंदिर उद्घाटन
साल 2024 की शुरुआत अयोध्या(Ayodhya) में बनने बाले ऐतिहासिक भव्य राममंदिर के उद्घाटन से होने जा रही है। जिसका उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। इसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी(PM Narendra Modi) पारंपरिक तरीके से करेंगे।
बता दें कि इस कार्यक्रम में देश भर के साधू संत समाज भी शामिल होंगे। इस कार्यक्रम को भव्य(Grand) तरीके से मनाया जाएगा ।
चलिए बताते हैं कैसा होगा उद्घाटन कार्यक्रम
22 जनवरी 2024 को राममंदिर का उद्घाटन(Inauguration of Ram Mandir) होगा। अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा।
10 दिन तक मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान चलेगा जिसमें कार्यक्रम का सीधा प्रसारण(Live Telecast) देश भर में किया जाएगा। राम मंदिर में सोने की पादुकाएं (gold sandals) भी विराजित होंगी।
संबंधित खबर
कौन-कौन होगा कार्यक्रम में शामिल
पीएम नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। 2 हजार VIP भी आमंत्रित किए गए हैं । 4 हजार से ज्यादा संत शामिल होगें।
बता दें कि छह दर्शनों (प्राचीन विद्यालयों) के शंकराचार्य शामिल होंगे और लगभग 6 हजार विशेष मेहमान भी शामिल होंगे।
बड़े-बड़े उद्योगपतियों(Business Men0, वैज्ञानिकों, अभिनेता भी शामिल होंगे। सेना के अधिकारियों से लेकर पद्म पुरस्कारों से सम्मानित लोग शामिल होंगे।
125 अलग-अलग संप्रदायों के धार्मिक नेता भी आएंगे वहीं आरएसएस के 25 पदाधिकारी शामिल होंगे।
विश्व हिंदू परिषद के 100 लोग आमंत्रित किए गए हैं । निर्माण कार्य में लगे 10-15 फीसदी कामगार भी शामिल रहेंगे।
क्या-क्या रहेंगी व्यवस्थाएं
कारसेवकपुरम में 1,000 लोगों के लिए आवास की व्यवस्था की गई है। 850 लोगों के लिए योग और प्राकृतिक केंद्र में आवास की व्यवस्था की गई है ।स्थानीय आश्रमों में भी रुकने की व्यवस्था रहेगी।
संबंधित खबर
Jabalpur News: अयोध्या चलने के लिए घर-घर आमंत्रण, विश्व हिंदू परिषद ने मंगवाए अक्षत कलश
अयोध्या में टेंट सिटी बसाई गई है जिसमें लोगों के रुकने की व्यवस्था रहेगी। 4,000 संतों के रुकने की अलग व्यवस्था की गई है ।
ये भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का आज तीसरा दिन, अनुपूरक बजट होगा पेश
Pakistan News: नवाज शरीफ का बड़ा दावा, कहा भारत नहीं है पाकिस्तान की हालत का जिम्मेदार