Diwali gift to farmers: मोदी कैबिनेट ने बुधवार 16 अक्टूबर को गेहूं से लेकर सरसों तक के लिए MSP में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी।
बुधवार को मोदी कैबिनेट की बैठक में कई बड़े ऐलान किए गए. एक तरफ जहां केंद्रीय कर्मचारियों को 3 पर्सेन्ट डीए का अतिरिक्त तोहफा दिया गया है, वहीं दूसरी तरफ सरकार ने किसानों को भी दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, केंद्र ने रबी सीजन की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) बढ़ा दिया है। जिसमें गेहूं की फसल के दाम में 150 रुपये प्रति क्विंटल और सरसों की फसल के दाम में 300 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।
इन फसलों पर MSP में बढ़ोतरी
कैबिनेट बैठक में रबी फसलों की एमएसपी बढ़ाने का भी फैसला लिया गया, जो किसानों के लिए दिवाली का बड़ा तोहफा है. जानकारी के मुताबिक, मोदी सरकार ने रबी फसल के लिए नया मिनमम सपोर्ट प्राइस (MSP) तय किया है। इसके तहत गेहूं (wheat) का MSP जो कि पहले 2,275 रुपये प्रति क्विंटल था उसे 150 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 2,425 रुपये कर दिया गया है, सरसों (mustard) पर MSP 300 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 5,650 रुपये प्रति क्विंटल से 5,950 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है. इसी तरह चने (Chickpea) का MSP 210 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का फैसला किया गया है, और इसका नया MSP 5,650 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है, जो पहले 5,440 रुपये प्रति क्विंटल था। इसके अलावा मसूर (Lentil) पर MSP 275 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर 6,425 रुपये से 6,700 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। सूरजमुखी (Sunflower Seeds) की कीमत 140 रुपये बढ़कर 5,800 रुपये से 5,940 रुपये कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी, मोदी सरकार ने दिया DA का तोहफा, जानें कितने फीसदी बढ़ा