Cyclonic Dana in CG: चक्रवाती तूफान दाना का असर ओडिशा में दिखना शुरू हो गया है। आज रात को यह ओडिशा के तट पर टकराएगा। इससे कई राज्यों में भारी बारिश और तूफान का अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं तूफान दाना (Cyclonic Dana in CG) का असर छत्तीसगढ़ में भी रहेगा। इसके चलते आज प्रदेश के 8 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।
जहां तेज गरज-चमक के साथ बिजली गिरने व बारिश की संभावना है। इसके साथ ही प्रदेश में अगले तीन दिनों तक दाना का असर रहेगा। इससे तीन दिन यानी 25 से 27 अक्टूबर तक कई इलाकों में 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हवाएं चलेंगी। साथ ही कहीं-कहीं हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है।
ओडिशा-पश्चिम बंगाल तट से टकराएगा दाना
एक्टिव हुआ तूफानी दाना (Cyclonic Dana in CG) आज रात 24 अक्टूबर को ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर टकराएगा। इससे ओडिशा और बंगाल में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसी के साथ ही कई परिवारों को दूसरी जगह शिफ्ट भी किया गया है। इतना ही नहीं देशभर की कई ट्रेनों को रद्द किया गया। इसमें छत्तीसगढ़ की भी कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
बस्तर में साइक्लोन का असर
चक्रवाती तूफान दाना (Cyclonic Dana in CG) का असर बस्तर में भी देखा जाएगा। मौसम विभाग ने जानकारी दी कि बस्तर के करीब जिलों में 25 से 26 अक्टूबर मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। इसी के साथ ही दो दिन संभाग में हल्की व मध्यम बारिश की संभावना है। लोकल सिस्टम से भी संभाग में बारिश होगी। इसी के साथ ही बस्तर के उत्तरी और दक्षिणी क्षेत्रों में रात का पारा गिरेगा।
ये खबर भी पढ़ें: बेमेतरा में विधायक के बेटे की गुंडगर्दी: एमएलए के बेटे की गिरफ्तारी की मांग, आदिवासी समाज ने दिया बड़ा अल्टीमेटम
अलर्ट मोड पर प्रशासन, कलेक्टर का निर्देश
बस्तर कलेक्टर हरीश एस ने जानकारी दी कि चक्रवाती तूफान दाना (Cyclonic Dana in CG) को लेकर बस्तर में भी अलर्ट जारी किया गया है। पूरा प्रशासन अलर्ट मोड पर तैनात। उन्होंने इसको लेकर सभी SDM को निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि बस्तर में हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना है। नवंबर में पहले सप्ताह में बस्तर संभाग में ठंड पड़ना शुरू हो जाएगी। दूसरे सप्ताह में गिरावट शुरू हो जाएगी।
ये खबर भी पढ़ें: नारायणपुर के नाले में मिला हरा सोना: पानी में तेंदूपत्ता की सैकड़ों बोरी फेंकी, मंत्री टंकराम वर्मा ने दिया बड़ा बयान