Advertisment

'अगले बरस तुम जल्‍दी आना...' हैदराबाद में 69 फीट के गणपति बप्पा का विसर्जन, जुलूस भी उनकी ही तरह दिखा भव्य

author-image
Bansal news

'अगले बरस तुम जल्‍दी आना...' हैदराबाद में 69 फीट के गणपति बप्पा का विसर्जन जुलूस भी उनकी ही तरह भव्य दिखा

Advertisment

हैदराबाद के खैरताबाद पंडाल में 69 फुट ऊंची गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई थी। पूरे विश्व में शांति और खुशहाली की कामना करते हुए मूर्ति का नाम 'विश्व शांति महाशक्ति गणपति' रखा गया था। उनके विसर्जन का जुलूस भी उनकी ही तरह भव्य दिखा। एक तरफ बप्पा की विदाई से आंखें नम तो दूसरी तरफ अगले बरस उनके वापस ने की आस से भक्तों अपने आप को संभाले हुए थे।

Advertisment
चैनल से जुड़ें