'अगले बरस तुम जल्दी आना...' हैदराबाद में 69 फीट के गणपति बप्पा का विसर्जन जुलूस भी उनकी ही तरह भव्य दिखा
हैदराबाद के खैरताबाद पंडाल में 69 फुट ऊंची गणपति की प्रतिमा स्थापित की गई थी। पूरे विश्व में शांति और खुशहाली की कामना करते हुए मूर्ति का नाम 'विश्व शांति महाशक्ति गणपति' रखा गया था। उनके विसर्जन का जुलूस भी उनकी ही तरह भव्य दिखा। एक तरफ बप्पा की विदाई से आंखें नम तो दूसरी तरफ अगले बरस उनके वापस ने की आस से भक्तों अपने आप को संभाले हुए थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us