/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IML-T20-2025-Raipur-Match.webp)
IML T20 2025 Raipur Match
हाइलाइट्स
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 16 मार्च तक चलेगा
रायपुर में विश्व के दिग्गज खिलाड़ी पहुंचे हैं
सेमीफाइनल-फाइनल मैच भी यहीं होगा
रायपुर में कल 8 मार्च 2025 (IML T20 2025 Raipur Match) से इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) का आगाज होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में दुनिया भर के क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इंडिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स की टीमें पहले ही रायपुर पहुंच चुकी हैं। इंडिया मास्टर्स की टीम क्रिकेट के महानतम खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में उतरेगी। टीम में युवराज सिंह, यूसुफ पठान और इरफ़ान पठान जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी शामिल हैं।
इस लीग का पहला मैच 8 मार्च को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा, टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें भी हिस्सा लेंगी।
सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी रायपुर में
रायपुर में न केवल लीग मैच खेले जाएंगे, बल्कि सेमीफाइनल (IML T20 2025 Raipur Match) और फाइनल मैच भी यहीं आयोजित किए जाएंगे। टूर्नामेंट 10, 11, 12, 13, 14 और 16 मार्च तक चलेगा। क्रिकेट प्रेमियों को अपने पसंदीदा दिग्गज खिलाड़ियों को एक बार फिर मैदान पर देखने का मौका मिलेगा।
क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास मौका
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IML-2025-Raipur-Match-300x189.webp)
इस टूर्नामेंट में क्रिकेट के जाने-माने खिलाड़ियों (IML T20 2025 Raipur Match) की उपस्थिति क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगा। रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में होने वाले मैचों में क्रिकेट फैंस बड़ी संख्या में पहुंचने की उम्मीद है।
लीग में 6 टीमें ले रही हिस्सा
इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (IML) में 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इन टीमों में क्रिकेट (IML T20 2025 Raipur Match) के दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं, जो एक बार फिर मैदान पर अपना जलवा बिखेरेंगे। टूर्नामेंट में इंडिया मास्टर्स, श्रीलंका मास्टर्स, वेस्टइंडीज मास्टर्स, ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स, इंग्लैंड मास्टर्स और साउथ अफ्रीका मास्टर्स की टीमें शामिल होंगी।
ये खबर भी पढ़ें: क्या आप जानते हैं, कहां है देश का सबसे बड़ा जिला?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/IML-T20-Raipur-Match-300x189.webp)
इंडिया मास्टर्स टीम
कप्तान: सचिन तेंदुलकर
खिलाड़ी: युवराज सिंह, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, यूसुफ पठान, इरफान पठान, स्टुअर्ट बिन्नी, धवल कुलकर्णी, विनय कुमार, शाहबाज नदीम, राहुल शर्मा, नमन ओझा, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान, अभिमन्यु मिथुन
श्रीलंका मास्टर्स टीम
कप्तान: कुमार संगकारा
खिलाड़ी: रोमेश कालुविथराना, अशान प्रियंजन, उपुल थरंगा, नुवान प्रदीप, लाहिरू थिरिमाने, चिंताका जयसिंघे, सीकुगे प्रसन्ना, जीवन मेंडिस, इसुरु उदाना, धम्मिका प्रसाद, सुरंगा लकमल, दिलरुवान परेरा, असेला गुणरत्ने, चतुरंगा डी सिल्वा
वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम
कप्तान: ब्रायन लारा
खिलाड़ी: क्रिस गेल, किर्क एडवर्ड्स, लेंडल सिमंस, नरसिंह देवनारिन, एशले नर्स, ड्वेन स्मिथ, चैडविक वाल्टन, दिनेश रामदीन, विलियम्स पर्किन्स, फिडेन एडवर्ड्स, जेरोम टेलर, रवि रामपॉल, सुलेमान बेन, टीनो बेस्ट
ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स टीम
खिलाड़ी: कैलम फर्ग्यूसन, नाथन रियरडन, शॉन मार्श, बेन कटिंग, डैन क्रिश्चियन, शेन वॉटसन, बेन डंक, पीटर नेविल, बेन हिल्फेनहास, बेन लॉफलिन, ब्राइस मैकगेन, जेम्स पैटिंसन, जेसन क्रेजा, नाथन कूल्टर-नाइल, जेवियर डोहर्टी
इंग्लैंड मास्टर्स टीम
कप्तान: इयोन मोर्गन
खिलाड़ी: इयान बेल, केविन पीटरसन, डैरेन मैडी, दिमित्री मैस्करेनहास, टिम ब्रेसनन, फिल मस्टर्ड, टिम एम्ब्रोस, बॉयड रैंकिन, क्रिस स्कोफिल्ड, क्रिस ट्रेमलेट, मोंटी पनेसर, रयान साइडबॉटम, स्टीव फिन, स्टुअर्ट मीकर
साउथ अफ्रीका मास्टर्स टीम
खिलाड़ी: अल्विरो पीटरसन, फरहान बेहार्डियन, हाशिम अमला, हेनरी डेविड्स, जैक्स रूडोल्फ, जोंटी रोड्स, जैक्स कैलिस, जेपी डुमिनी, वर्नोन फिलेंडर, डेन विलास, मोर्ने वान विक, एडी लेई, गार्नेट क्रूगर, मखाया एनतिनी, थांडी तशबालाला
ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र: सदन में गरमाया पीएम आवास का मुद्दा, जानकारी से असंतुष्ट विपक्ष का वॉकआउट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें